scorecardresearch
 

अमेरिका की चीन को चेतावनी, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करना पड़ेगा महंगा

अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची की रोम में मुलाकात हुई. बाइडेन प्रशासन को लगातार यह चिंता सता रही है कि चीन यूक्रेन युद्ध का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ अपने दीर्घकालिक हित को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा है.

Advertisement
X
रूस की मदद करने पर अमेरिका की चीन को चेतावनी
रूस की मदद करने पर अमेरिका की चीन को चेतावनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करने पर अमेरिका ने जताई चिंता
  • US सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति सलाहकार यांग से की मुलाकात

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का साथ देने पर अमेरिका ने चीन को फटकार लगाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सोमवार को एक चीनी अफसर को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद करने को लेकर चेतावनी दी है. हालांकि, रूस ने इस बात से इनकार किया है कि उसने युद्ध के लिए चीनी उपकरणों के इस्तेमाल करने की अपील की थी. 

सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति सलाहकार यांग जिएची की रोम में मुलाकात हुई. बाइडेन प्रशासन को लगातार यह चिंता सता रही है कि चीन यूक्रेन युद्ध का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ अपने दीर्घकालिक हित को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा है. 

सुलिवन ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर चीन से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा. साथ ही रूस की मदद करने को लेकर भी अमेरिका ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा, यह उसके लिए महंगा साबित होगा. दरअसल, चीन अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों द्वारा रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को टालने में मदद करने में जुटा है. 

अमेरिका ने कहा- दुनिया से संबंधों पर पड़ेगा असर

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने यूक्रेन पर हमले के मद्देनजर रूस को चीन के समर्थन के बारे में बहुत स्पष्ट रूप से चिंताओं को उठाया. साथ ही साफ कर दिया कि रूस का इस तरह का समर्थन न सिर्फ अमेरिका के साथ बल्कि दुनिया के अन्य देशों के साथ संबंधों पर इसका असर होगा. 
 
जेक सुलिवन ने चीन को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि वह रूस को वैश्विक प्रतिबंधों, जिनसे रूसी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा, से बचने में मदद करने से बचे. हम इन कदमों को आगे नहीं बढ़ने देंगे. हालांकि, रूस ने कहा है कि उसे चीन से किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा, रूस में अपने ऑपरेशन्स को जारी करने की क्षमता है. उन्होंने कहा, हम अपने प्लान के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं और समय से इसे पूरा कर लिया जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement