scorecardresearch
 

अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी PAK नहीं जाने की चेतावनी

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान में जारी सांप्रदायिक हमलों समेत आतंकवादी हिंसा के मद्देनजर वहां की गैर जरूरी यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़ी हालिया यात्रा चेतावनी में यह बात कही है. इससे पहले पिछले साल 28 अगस्त को यात्रा परामर्श जारी किया गया था.

Advertisement
X
पाकिस्तान में अब तक नहीं लागू हुआ ईशनिंदा कानून
पाकिस्तान में अब तक नहीं लागू हुआ ईशनिंदा कानून

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान में जारी सांप्रदायिक हमलों समेत आतंकवादी हिंसा के मद्देनजर वहां की गैर जरूरी यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़ी हालिया यात्रा चेतावनी में यह बात कही है. इससे पहले पिछले साल 28 अगस्त को यात्रा परामर्श जारी किया गया था.

आतंकवादी समूह अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान में सांप्रदायिक हमलों समेत बड़े स्तर पर आतंकवादी हिंसा जारी है. वहां कई विदेशी और स्थानीय आतंकवादी समूह देश भर में अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा बने हुए है.’ हालांकि, इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास और कराची स्थित इसका वाणिज्य दूतावास अपने नागरिकों के लिए दूतावास संबंधी सेवा मुहैया करा रहा है. पेशावर वाणिज्य दूतावास अब दूतावास संबंधी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराता हैं और लाहौर में वाणिज्य दूतावास को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

पाक ने अब तक नहीं लागू किया ईशनिंदा कानून
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा एक गंभीर खतरा है. पाकिस्तान सरकार ईशनिंदा कानून अब भी लागू कर रही है. ऐसे में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय ईशनिंदा के तहत आरोपी बनाए गए हैं और उन्हें निशाना बनाकर हत्याएं की गई हैं.

हाल में हुए कई हमले
मंत्रालय ने कहा कि सैन्य संस्थानों और हवाईअड्डों समेत कड़ी सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों पर सशस्त्र हमले हुए हैं. आतंकवादियों ने कई पाकिस्तानी शहरों में विश्वविद्यालयों, स्कूलों, रैलियों, पूजास्थलों और बड़े बाजारों को भी निशाना बनाया है. लिहाजा हमें एहतिहात बरतना चाहिए.

Advertisement
Advertisement