scorecardresearch
 
Advertisement

America Strikes In Iran: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद UNSC ने बुलाई आपात बैठक, आज रात 12.30 बजे होगी मीटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 जून 2025, 11:14 PM IST

America Air Strikes In Iran: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका भी खुलकर शामिल हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान की तीन बड़ी परमाणु साइट्स - फोर्डो, नतांज और इस्फहान- पर सफलतापूर्वक हवाई हमला किया है. 

UNSC की आपात बैठक बुलाई गई UNSC की आपात बैठक बुलाई गई

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका भी खुलकर शामिल हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान की तीन बड़ी परमाणु साइट्स - फोर्डो, नतांज और इस्फहान - पर सफलतापूर्वक हवाई हमला किया है. ट्रंप के मुताबिक, लड़ाकू विमानों ने फोर्डो को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए बमबारी की और अब सभी विमान सुरक्षित लौट चुके हैं. उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्य ताकत की मिसाल बताया और कहा कि अब शांति का समय है. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब ईरान का परमाणु कार्यक्रम इजरायल के सामने चिंता का विषय बना हुआ है.

11:14 PM (5 महीने पहले)

'अमेरिका को हमले का जवाब जरूर मिलेगा', बोले ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेशकियन 

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन ने अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका को अपनी आक्रामकता का जवाब जरूर मिलेगा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी और इजरायली हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने हमारी संप्रभुता पर हमला किया है. यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है. अमेरिका को इसका सख्त और निर्णायक जवाब मिलेगा.

10:37 PM (5 महीने पहले)

'अमेरिका में खतरे का स्तर बढ़ा', ईरान पर हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हवाई हमलों के बाद देश के भीतर खतरे का स्तर बढ़ गया है. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने रविवार को चेतावनी दी कि अब अमेरिका में बढ़े हुए खतरे का माहौल है. यह चेतावनी नेशनल टेररिज़्म एडवाइजरी सिस्टम के तहत जारी की गई है. विभाग ने कहा कि ईरान के साथ बढ़ते तनाव और सैन्य टकराव के कारण अमेरिका में आतंकी या साइबर हमलों की आशंका बढ़ गई है.

क्या कहा गया चेतावनी में?
प्रो-ईरानी हैक्टिविस्ट यानी ईरान समर्थक हैकरों द्वारा अमेरिकी नेटवर्क्स पर छोटे स्तर के साइबर हमले संभव हैं. ईरान सरकार से जुड़े साइबर ग्रुप भी साइबर अटैक कर सकते हैं. फिलहाल आतंक का कोई विशेष या समयबद्ध खतरा नहीं है, लेकिन हालात सतर्कता की मांग करते हैं.
 

10:29 PM (5 महीने पहले)

अमेरिकी हमलों के बावजूद ईरान का संवर्धित यूरेनियम सुरक्षित: खामेनेई के सलाहकार का दावा

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा है कि अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बावजूद ईरान के पास मौजूद संवर्धित (enriched) यूरेनियम सुरक्षित है और नष्ट नहीं हुआ है. सलाहकार का कहना है कि अमेरिका ने जो हमले किए, उनका उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना था, लेकिन ईरान की परमाणु क्षमताओं पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा. उन्होंने यह भी साफ किया कि ईरान अपने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को जारी रखेगा.
 

9:13 PM (5 महीने पहले)

ईरान ने परमाणु बम बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी: अमेरिकी विदेश मंत्री

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद कई अहम बातें स्पष्ट की हैं. Fox News और CBS News को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य ईरान में शासन परिवर्तन नहीं है और यह कोई युद्ध नहीं बल्कि एक संकीर्ण सैन्य ऑपरेशन था. उन्होंने कहा कि हमें चीन की ओर से इस हमले में किसी भी तरह की भागीदारी का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि उन्होंने सुझाव दिया कि चीन को चाहिए कि वह ईरान को होर्मुज़ खाड़ी में संयम बरतने के लिए कहे.

ईरान की परमाणु स्थिति

रुबियो के अनुसार ईरान के पास इतना उच्च-स्तरीय संवर्धित यूरेनियम है जिससे वह 9 से 10 परमाणु बम बना सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के पास अब सब कुछ है जो एक परमाणु हथियार बनाने के लिए चाहिए. रुबियो ने दो टूक कहा कि ईरान, ट्रंप के साथ खेल नहीं खेल सकता. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने बातचीत का प्रस्ताव पहले ही दे रखा है और वह अब भी बरकरार है.
 

Advertisement
8:54 PM (5 महीने पहले)

इजरायल ने ईरान के 4 शहरों में मिसाइल और ड्रोन ठिकानों पर बरसाए बम

Posted by :- Hemant Pathak

इज़रायली सेना ने रविवार को पुष्टि की कि उसकी वायुसेना के 30 फाइटर जेट्स ने ईरान के 4 शहरों में स्थित दर्जनों सैन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी की है. इस हमले में 60 से अधिक आधुनिक बम और मिसाइलें इस्तेमाल की गईं. इज़रायली रक्षा बल (IDF) के मुताबिक यह हमला ईरान के मिसाइल लांचर साइट्स और ड्रोन (Unmanned Aerial Vehicles - UAV) यूनिट्स को निशाना बनाकर किया गया. हमला जिन प्रमुख क्षेत्रों में हुआ, उनमें इस्फाहान, बुशेहर, अहवाज और यज़्द शामिल हैं. बता दें कि इजरायल ने पहली बार यज्द क्षेत्र को निशाना बनाया है. IDF ने बताया कि यह कार्रवाई ईरान की ओर से बढ़ते सैन्य खतरे, ड्रोन और मिसाइल निर्माण क्षमताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई है.

8:44 PM (5 महीने पहले)

OIC बनाएगा मंत्री स्तरीय संपर्क समूह, ईरान पर हमले रोकने के प्रयासों को मिलेगा समर्थन

Posted by :- Hemant Pathak

इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) ने ईरान पर अमेरिकी और इज़रायली हमलों के बीच एक बड़ा कूटनीतिक कदम उठाया है. संगठन ने घोषणा की है कि वह एक मंत्री स्तरीय संपर्क समूह का गठन करेगा, जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पक्षों से नियमित संपर्क बनाएगा ताकि ईरान के खिलाफ हमलों को रोका जा सके, बढ़ते तनाव को कम किया जा सके और संकट का शांतिपूर्ण समाधान खोजा जा सके.
 

8:43 PM (5 महीने पहले)

इस्लामिक सहयोग संगठन ने ईरान पर इज़रायली हमले की निंदा की

Posted by :- Hemant Pathak

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने रविवार को एक आपात बैठक के बाद जारी संयुक्त घोषणापत्र में ईरान पर इज़रायल के सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है और क्षेत्र में बढ़ते खतरनाक तनाव पर गहरी चिंता जताई है. इस्तांबुल में हुई इस अहम बैठक में OIC के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अमेरिका और इज़राइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया.
 

8:38 PM (5 महीने पहले)

खाड़ी देशों में हाईअलर्ट, क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद मध्य पूर्व के खाड़ी देश हाई अलर्ट पर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार तड़के पुष्टि की कि अमेरिकी सेनाओं ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ‘ध्वस्त’ कर दिया है. यूएई, कतर और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई है. संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इन नेताओं ने सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने की अपील की है. सऊदी अरब ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है. बहरीन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मुख्य सड़कों पर जाने से बचें, क्योंकि किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका बनी हुई है.

क्या बढ़ेगा युद्ध का खतरा?

ईरान ने कहा है कि वह अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ईरान ने प्रतिशोध में कोई हमला किया, तो पूरा क्षेत्र पूर्ण युद्ध की स्थिति में पहुंच सकता है, जिससे खाड़ी देशों, विशेषकर यूएई, कतर और सऊदी अरब में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को खतरा हो सकता है.

8:30 PM (5 महीने पहले)

आज रात 12.30 बजे बुलाई गई UNSC की आपात बैठक 

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आज रात 12.30 बजे आपात मीटिंग होगी. इस बैठक की मांग ईरान, रूस और चीन सहित कई देशों ने की है. बैठक का एजेंडा अमेरिका द्वारा ईरान के फ़ोर्डो, नतांज़ और इस्फहान स्थित परमाणु स्थलों पर किए गए हमलों से जुड़े ताज़ा घटनाक्रमों पर चर्चा करना है.

Advertisement
8:17 PM (5 महीने पहले)

ईरान पर ऑपरेशन अमेरिकी सेना की क्षमता का प्रमाणः अमेरिकी उपराष्ट्रपति

Posted by :- Hemant Pathak

जेडी वेंस ने कहा कि बीती रात का सैन्य ऑपरेशन अमेरिकी वायुसेना और सैन्यकर्मियों की अद्वितीय क्षमता और समर्पण का प्रमाण है. वेंस ने X पर लिखा कि बीती रात का ऑपरेशन अमेरिकी पायलटों और सैनिकों की बहादुरी और दक्षता का जीवंत उदाहरण है, जनरल डैन केन और जनरल कुरिल्ला से लेकर पूरी टीम तक. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया भले ही राष्ट्रपति ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की आलोचना करता रहा हो, लेकिन यह ऑपरेशन बिना उनकी सटीक योजना और गोपनीयता के संभव नहीं था.
 

8:09 PM (5 महीने पहले)

अगर ईरान ने हमला किया, तो मिलेगा करारा जवाब: जेडी वेंस

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईरान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर ईरान अमेरिका पर हमला करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा. वेंस ने कहा कि हमने ईरान के राष्ट्र पर हमला नहीं किया है. हमने किसी भी नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया. हमने उन तीन परमाणु हथियार सुविधाओं के अलावा किसी और सैन्य ठिकाने पर भी हमला नहीं किया.
 

7:31 PM (5 महीने पहले)

ट्रंप ने सिचुएशन रूम से दिया ईरान पर हमले का आदेश

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान पर हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अगले दो सप्ताह में तय करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान पर हमलों में इजरायल का साथ देगा या नहीं. लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम से मिशन की देखरेख करते हुए हमलों का आदेश दिया.
 

7:15 PM (5 महीने पहले)

ईरान के बुशेहर में जबर्दस्त धमाका, देश का इकलौता परमाणु रिएक्टर यहीं मौजूद

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान की मीडिया ने बताया कि रविवार को बुशेहर प्रांत में एक भीषण धमाके की आवाज़ सुनी गई, जो कि ईरान के एकमात्र परमाणु रिएक्टर का घर माना जाता है. ये रिपोर्ट समाचार एजेंसी AFP ने साझा की है. धमाके की खबर उस समय सामने आई है जब अमेरिका ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है. 
 

6:47 PM (5 महीने पहले)

'हमने ईरान के परमाणु प्रोगाम को काफी पीछे धकेला', अमेरिकी हमले के बाद जेडी वेंस का पहला बयान

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ईरान पर अमेरिकी हवाई हमले के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बहुत लंबे समय के लिए पीछे धकेल दिया है. और यह कार्रवाई अमेरिका की खुफिया एजेंसियों से मिली मजबूत सूचनाओं के आधार पर की गई.

उपराष्ट्रपति वेंस ने बताया कि ईरान पर हवाई हमला करने का अंतिम निर्णय बिल्कुल आखिरी क्षणों में लिया गया. उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस कार्रवाई ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कई वर्षों पीछे कर दिया है. वेंस ने स्पष्ट किया कि ट्रंप प्रशासन का ईरान में "बूट्स ऑन द ग्राउंड" यानी जमीनी सेना भेजने का कोई इरादा नहीं है. वेंस ने यह भी कहा कि अमेरिका ईरान से दीर्घकालिक समाधान के लिए बातचीत करना चाहता है, लेकिन किसी भी स्थिति के लिए तैयार भी है. उन्होंने कहा, “हम ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते. वेंस ने भरोसा जताया कि यह संघर्ष लंबा नहीं चलेगा और इसे बढ़ने से रोका जाएगा.

उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की कार्रवाई उनकी संवैधानिक शक्तियों के अंतर्गत थी और इसे लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई हल्के में नहीं ली. लेकिन यह कदम भविष्य में ईरान के साथ संबंधों को फिर से पटरी पर लाने और बातचीत का एक नया मौका भी प्रदान कर सकता है.

जेडी वेंस ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने ईरान की उस क्षमता को खत्म कर दिया है जो उसे भविष्य में परमाणु हथियारों की दिशा में ले जा सकती थी. वेंस ने कहा कि यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया, बल्कि गहन चर्चा और खुफिया रिपोर्टों के आधार पर किया गया. उन्होंने संकेत दिया कि इस हमले के बावजूद अमेरिका कूटनीति के लिए रास्ता खुला रखना चाहता है.

Advertisement
5:13 PM (5 महीने पहले)

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मिडिल ईस्ट संकट पर बुलाई आपात बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

मिडिल ईस्ट में लगातार बढ़ते तनाव और हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज शाम एक विशेष रक्षा कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे. ये जानकारी फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई है. बैठक में मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर गहन चर्चा होगी, जिसमें फ्रांस की सुरक्षा, रणनीतिक हित और संभावित कूटनीतिक कदमों पर विचार किया जाएगा. संभावना है कि इस बैठक में इंटेलिजेंस, सेना और विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

4:41 PM (5 महीने पहले)

'हमारा मकसद अभी पूरा नहीं हुआ', ईरान पर हमले के बीच इजरायली सेना की दो टूक

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान पर हमलों के बीच इजरायली सेना ने स्पष्ट किया कि उसका मकसद अभी पूरा नहीं हुआ है और वह हमले जारी रखेगी. सेना की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि ईरान में और भी सैन्य लक्ष्य हैं जिन्हें नष्ट किया जाना बाकी है. इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि हमारे पास ईरान में अन्य रणनीतिक लक्ष्य भी हैं और जब तक हम उन्हें पूरी तरह हासिल नहीं कर लेते, तब तक हमारी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.
 

4:34 PM (5 महीने पहले)

गाजा से तीन अगवा इजरायली नागरिकों के शव बरामद, नेतन्याहू बोले- बंधकों की वापसी तक चैन नहीं लेंगे

Posted by :- Hemant Pathak

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाज़ा पट्टी में शिन बेट (इज़रायली आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) और आईडीएफ (इज़रायली सेना) के संयुक्त अभियान में हमास द्वारा अगवा किए गए तीन इज़रायली नागरिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. ये तीनों 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकी हमले में किडनैप किए गए थे और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. नेतन्याहू ने कहा कि तीन इजरायली नागरिक जोनाथन समारनो, सार्जेंट शाय लेविंसन और ओफ़्रा केदार के शव बरामद किए गए हैं. 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी, इन परिवारों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. पूरे इज़रायल की जनता उनके दुख में शामिल है. मैं हमारे कमांडरों और सैनिकों का इस सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद करता हूं. यह उनके साहस और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि बंधकों को वापस लाने का अभियान लगातार जारी रहेगा, और यह प्रयास ईरान के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान के साथ-साथ आगे बढ़ेगा. नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक अपने सभी बंधकों चाहे वे जीवित हों या मृत को घर वापस नहीं ले आते.


 

4:18 PM (5 महीने पहले)

'अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया', बोले ईरानी विदेश मंत्री

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि तेहरान पर किया गया अमेरिकी सैन्य हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी वॉशिंगटन के 'लॉ-लैस एडमिनिस्ट्रेशन' (कानूनविहीन प्रशासन) की है. उन्होंने कहा कि ईरान अपनी संप्रभुता और नागरिकों की रक्षा करता रहेगा और यह संघर्ष एकतरफा नहीं होगा. अराघची ने रविवार को इस्तांबुल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर एक बहुत बड़ी रेड लाइन पार की है. उन्होंने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कानून का अपमान किया है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर का भी उल्लंघन किया है.

3:07 PM (5 महीने पहले)

ईरान ने इजरायल पर दागीं 40 मिसाइलें, पहली बार दागी 'खैबर-शेकेन' बैलिस्टिक मिसाइल

Posted by :- Yogesh

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने रविवार को बताया कि ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत ईरान ने पहली बार अपनी थर्ड जेनेरेशन की 'खैबर-शेकेन' बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस हमले में कुल 40 सॉलिड और लिक्विड फ्यूड से चलने वाली मिसाइलें दागी गईं.

Advertisement
2:34 PM (5 महीने पहले)

'हमला जारी रहा तो पूरी ताकत से जवाब देगा ईरान', बोले राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान

Posted by :- Yogesh

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने मिस्र के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि ईरान हमेशा समस्याओं का समाधान संवाद के जरिए करना चाहता था, लेकिन इजरायल ने हमारी सरजमीं पर हमला किया. हमने न तो युद्ध की शुरुआत की और न ही इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अगर हमला जारी रहा तो ईरान पूरी ताकत से जवाब देगा.

2:29 PM (5 महीने पहले)

'ईरानी हमले में 86 लोग घायल', इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Posted by :- Yogesh

ईरान की ओर से इजरायल पर  लगातार हमले किए जा रहे हैं. बीती रात के ईरानी हमले पिछले दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा भीषण थे. इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन हमलों में अब तक कुल 86 लोग घायल हो चुके हैं. लगातार बढ़ते हमलों के चलते इजरायल में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है.

1:43 PM (5 महीने पहले)

इराक में अपनी एंबेसी से कर्मचारियों की संख्या घटा रहा अमेरिका

Posted by :- Yogesh

ईरान पर हवाई हमले के बाद अमेरिका अलर्ट हो गया है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने इराक में अपने दूतावास के कर्मचारियों की संख्या घटानी शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए इराक में अमेरिकी राजनयिक मिशन ने अपने स्टाफ में और कटौती की है और यह प्रक्रिया फिलहाल जारी है.

12:47 PM (5 महीने पहले)

इजरायली एयरलाइंस Israir ने 7 जुलाई तक टिकटों की बिक्री रोकी

Posted by :- Yogesh

इजरायली एयरलाइंस Israir ने मौजूदा हालात को देखते हुए 7 जुलाई तक सभी उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया है. ईरानी हमलों के कारण क्षेत्र में फैली अनिश्चितता के कारण यह फैसला लिया गया है.

12:34 PM (5 महीने पहले)

ईरान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 मापी गई तीव्रता

Posted by :- Yogesh

ईरान के सर्गज, हॉर्मोजगान में रविवार सुबह 8:23 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हॉर्मोजगान प्रांत के आपदा प्रबंधन निदेशक ने बताया कि यह भूकंप अहमदी जिले के हाजीबाद में महसूस किया गया.

Advertisement
12:31 PM (5 महीने पहले)

'बातचीत के रास्ते पर लौटे ईरान, कूटनीति से ले काम', बोले ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर

Posted by :- Yogesh

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ईरान से अपील की है कि वह बातचीत के मार्ग पर लौटे और इस संकट का समाधान कूटनीति के जरिए निकाले. उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखना सबसे प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए. स्टार्मर ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया और कहा कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार विकसित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि इसी खतरे को कम करने के लिए अमेरिका ने कार्रवाई की है.

12:23 PM (5 महीने पहले)

तेल अवीव में ईरानी हमलों में इजरायल के 11 लोग घायल

Posted by :- Yogesh

इजरायल के कई शहरों में धमाके हो रहे हैं. ईरान ने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट समेत कई अन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है. इजरायली रेस्क्यू सर्विसेज के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं. मध्य इजरायल में कई जगहों पर मिसाइल गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.

11:17 AM (5 महीने पहले)

इजरायली शहरों पर भड़का ईरान का गुस्सा, 10 से ज्यादा शहरों पर दागी मिसाइलें

Posted by :- Ritu Tomar

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद तेहरान भड़का हुआ है. ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते करते हुए 10 से ज्यादा शहरों पर मिसाइलें दागी हैं. इन शहरों में राजधानी तेल अवीव और हाइफा जैसे शहर भी हैं. 

10:44 AM (5 महीने पहले)

उत्तरी इजरायल में लगातार बज रहे सायरन, बॉम्ब शेल्टर्स में शिफ्ट हो रहे लोग

Posted by :- Ritu Tomar

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इजरायल के कुछ शहरों में मिसाइलें दागी हैं. इजरायल के कई शहरों में इस समय लगातार सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं. लोग लगातार बॉम्ब शेल्टर्स में पनाह ले रहे हैं.

10:20 AM (5 महीने पहले)

इजरायल के कई शहरों में तेज धमाके, तेल अवीव में सुनी गई ब्लास्ट की आवाज

Posted by :- Yogesh

अमेरिकी हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायल के कई शहरों में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है. तेल अवीव जैसे प्रमुख शहरों में लगातार लोगों को अलर्ट भेजकर सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने के लिए कहा जा रहा है और ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है. 

Advertisement
9:54 AM (5 महीने पहले)

'अमेरिकी हमलों से कोई नुकसान नहीं, हमारी न्यूक्लियर साइट्स सुरक्षित', ईरान ने जारी किया बयान

Posted by :- Yogesh

अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान ने कहा है कि उसकी न्यूक्लियर साइट्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है और नागरिकों को रेडिएशन का कोई खतरा नहीं है. हालांकि ट्रंप ने अपने संबोधन में इन हमलों को सफल करार दिया है और ईरान को शांति की तरफ कदम बढ़ाने के लिए कहा है.   

9:02 AM (5 महीने पहले)

'अमेरिका के हमलों से आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं', ईरानी सरकारी मीडिया का दावा

Posted by :- Yogesh

ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, अमेरिका की ओर से प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों को किसी तरह का खतरा नहीं है. इससे पहले ईरान ने धमकी देते हुए कहा था कि 'अमेरिका का हर नागरिक और सैनिक हमारे निशाने पर है'.

8:55 AM (5 महीने पहले)

फोर्डो न्यूक्लियर रिसर्च साइट पर अमेरिका ने गिराए छह बंकर बस्टर बम: रिपोर्ट्स

Posted by :- Yogesh

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर रिसर्च साइट पर हमले में छह बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) ने हमलों के बाद जारी बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुश्मन की ओर से किए जा रहे बर्बर हमलों के क्रम में आज तड़के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में देश के परमाणु ठिकानों पर ईरान के दुश्मनों ने हमला किया. बयान में कहा गया कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेष रूप से परमाणु अप्रसार संधि (NPT), का खुला उल्लंघन है.

8:04 AM (5 महीने पहले)

'अमेरिका का हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन', ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन का आरोप

Posted by :- Yogesh

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) ने पुष्टि की है कि फोर्डो, नतांज और इस्फहान सहित देश के तीन परमाणु ठिकानों पर दुश्मन ने हमले किए हैं. संगठन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) पर उदासीनता और मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि ये हमले उस संस्था की निगरानी में हुए, जो परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी निभाती है. ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन हमलों की कड़ी निंदा करने की अपील की है और स्पष्ट किया कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के विकास को किसी भी कीमत पर रुकने नहीं देगा.

8:01 AM (5 महीने पहले)

'आगे का रास्ता केवल और केवल बातचीत से निकलेगा', UN महासचिव गुटेरेस ने सभी पक्षों से की शांति की अपील

Posted by :- Yogesh

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका की ओर से ईरान पर की गई सैन्य कार्रवाई पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इसे खतरनाक बढ़त और अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए सीधा खतरा करार दिया. गुटेरेस ने सभी पक्षों से तनाव कम करने की अपील करते हुए कहा कि इस संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है, आगे का रास्ता केवल और केवल बातचीत और कूटनीति से ही निकलेगा.

Advertisement
7:58 AM (5 महीने पहले)

'ईरान में या तो शांति होगी या फिर विनाश', बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ट्रंप ने ईरान से शांति स्थापित करने की अपील करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इजरायली सेना को बधाई दी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने अब भी शांति नहीं अपनाई तो भविष्य के हमले इससे कहीं ज्यादा भीषण होंगे. ट्रंप ने साफ कहा, 'या तो ईरान में शांति होगी या फिर विनाश'. उन्होंने यह भी कहा कि आज रात जो टारगेट चुने गए थे, वे सबसे कठिन थे.

7:52 AM (5 महीने पहले)

'पिछले 40 साल से ईरान अमेरिका के खिलाफ काम कर रहा है', राष्ट्र को संबोधित करते हुए बोले ट्रंप

Posted by :- Yogesh

ईरान पर हवाई हमलों के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का मकसद ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना और उसके परमाणु खतरे को हमेशा के लिए खत्म करना था. पिछले 40 साल से ईरान अमेरिका के खिलाफ काम कर रहा है और कई अमेरिकी इस नफरत का शिकार हुए हैं, इसलिए मैंने तय किया है कि अब यह सब और नहीं चलेगा.

7:27 AM (5 महीने पहले)

'पहले ताकत दिखाई जाती है, फिर शांति स्थापित होती है', ईरान पर हमलों के लिए नेतन्याहू ने ट्रंप को कहा धन्यवाद

Posted by :- Yogesh

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने वाले ट्रंप के फैसले को 'इतिहास बदल देने वाला साहसिक कदम' बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अक्सर कहते हैं- 'शक्ति के जरिए ही शांति आती है.' पहले ताकत दिखाई जाती है, फिर शांति स्थापित होती है. नेतन्याहू ने कहा कि आज रात अमेरिका और ट्रंप ने पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की है.

 

6:54 AM (5 महीने पहले)

'हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक ईरान के टारगेट पर', हवाई हमलों के बाद तेहरान की धमकी

Posted by :- Yogesh

अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान के सरकारी टीवी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब क्षेत्र में मौजूद हर अमेरिकी नागरिक या सैन्यकर्मी ईरान के टारगेट पर है. यह बयान अमेरिका की ओर से बंकर बस्टर बम के इस्तेमाल के जवाब में आया है, जिससे क्षेत्र में हालात और अधिक गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है.

6:09 AM (5 महीने पहले)

व्हाइट हाउस ने टीवी नेटवर्क को जारी किया अलर्ट

Posted by :- Nuruddin

व्हाइट हाउस ने टेलीविजन नेटवर्क को अलर्ट किया है, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में देश को संबोधित करने वाले हैं. इस संबोधन में वह ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किए गए स्ट्राइक के बारे में बता सकते हैं.

Advertisement
5:58 AM (5 महीने पहले)

ईरान पर स्ट्राइक के बाद ट्रंप का थोड़ी देर में संबोधन

Posted by :- Nuruddin

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंब लोकल टाइम के मुताबिक रात 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. भारतीय समयानुसार उनका संबोधन सुबह 7.30 बजे होगा.

5:53 AM (5 महीने पहले)

अमेरिका ने अपने एयरबेस पर जारी किया हाई अलर्ट

Posted by :- Nuruddin

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु साइट्स पर बी2 बॉम्बर्स से बम गिराने के बाद पश्चिम एशिया में अपने सभी सैन्य ठिकानों पर अधिकतम अलर्ट जारी किया है.

5:50 AM (5 महीने पहले)

अमेरिका ने ईरान पर किया स्ट्राइक

Posted by :- Nuruddin

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. प्राथमिक स्थल, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं. हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई. दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी. अब शांति का समय है! इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद."

Advertisement
Advertisement