scorecardresearch
 

अमेरिका में सिख को कृपाण के साथ जूरी की ड्यूटी करने से रोका

अमेरिका की कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में जूरी के तौर पर काम करने वाले एक सिख शख्स को कृपाण के साथ ड्यूटी पर जाने की इजाजत नहीं दी गई.

Advertisement
X
कृपाण
कृपाण

अमेरिका की कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में जूरी के तौर पर काम करने वाले एक सिख शख्स को कृपाण के साथ ड्यूटी पर जाने की इजाजत नहीं दी गई.

गुरसंत सिंह ने कहा कि वह अगले हफ्ते कोर्ट में जूरी की ड्यूटी करने के लिए समुदाय के नेताओं के साथ जाएंगे और कृपाण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने की अनुमति मांगेंगे, जो सिख मजहब की आस्था से जुड़ा है. उन्होंने तीन दशक पहले सिख मजहब को अपना लिया था. सिंह ने स्थानीय सीबीएस न्यूज को बताया कि अमेरिकी नागरिक के तौर पर मुझे दृढ़ता से महसूस होता है कि मुझे जूरी के तौर पर अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए सक्षम होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे ऐसी स्थिति में डाल दिया है जहां या तो मैं अपने धर्म की आचार संहिता का उल्लंघन करूं या फिर कानून को तोड़ूं. हालांकि, कोर्ट ने सिंह को कृपाण के साथ कोर्ट के कमरे में जूरी ड्यूटी करने की आज्ञा नहीं देने के अपने कदम को उचित बताया. सटर काउंटी की जूरी आयुक्त मेरी बेथ टॉड ने समाचार चैनल से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जो लोग कार्यवाही सुनने आते हैं उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि वे सिंह को अन्य विकल्प देने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

टॉड ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इसके प्रति संवेदनशील हों और हम इसके प्रति संवेदनशील होने की कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसा उपाय निकालने का प्रयास कर रहे हैं, जो दोनों पक्षों के लिए कारगर हो. वहीं, नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने एक बयान जारी करके सभी सरकारी

एजेंसियों से आग्रह किया है कि वे देश के कानून का सम्मान करें और सुरक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन नहीं करें.

Advertisement
Advertisement