अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर चीन पर मुद्रा के मूल्य में बदलाव करने और दक्षिण चीन सागर में सैन्य शक्ति बढ़ाने का आरोप लगाया.
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘क्या चीन ने हमसे पूछा था कि मुद्रा का अवमूल्यन करना, हमारी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा में बने रहना मुश्किल बनाना, उनके देश में निर्यात होने वाले हमारे उत्पादों पर भारी शुल्क लगाना या दक्षिण चीन सागर के मध्य में एक बड़े सैन्य परिसर का निर्माण करना सही होगा? मुझे नहीं लगता कि यह सही है.'
Did China ask us if it was OK to devalue their currency (making it hard for our companies to compete), heavily tax our products going into..
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 4, 2016
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डोनाल्ड ट्रंप की ताइवान की राष्ट्रपति ताइवान की राष्ट्रपति साई यिंग वेन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद उभरे विवाद के बीच कल रात को किये गये इस ट्वीट के पीछे का क्या कारण है.
their country (the U.S. doesn't tax them) or to build a massive military complex in the middle of the South China Sea? I don't think so!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 4, 2016
गौरतलब है कि ताइवान एक स्वशासित देश है लेकिन बीजिंग इसे अपने भूभाग का हिस्सा मानता है. ट्रंप के ताइवान से बात करने के बाद से ही चीन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.