अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने एफबीआई के तत्कालीन निदेशक जेम्स कॉमी को कभी भी अपने पूर्व सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच करने से रोका था.
ट्रंप ने जोर दिया कि पिछले साल के चुनाव अभियान में उनका और उनके प्रचार अभियान का मास्को से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने इसके लिए न्याय विभाग और अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाया.
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने कभी भी कॉमी को फ्लिन की जांच करने से नहीं रोका. कॉमी के एक और झूठ को कवर करने वाली फर्जी खबर.’ वहीं एक और ट्विटर पोस्ट ने उनकी स्थिति जटिल बना दी जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने फ्लिन को इसलिए हटाया था क्योंकि वह उपराष्ट्रपति माइक पेंस और एफबीआई दोनों के प्रति ईमानदार नहीं थे.
I never asked Comey to stop investigating Flynn. Just more Fake News covering another Comey lie!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 3, 2017
इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि फरवरी में फ्लिन को हटाते समय ट्रंप को जानकारी थी कि उन्होंने ब्यूरो के अधिकारियों के समक्ष झूठ बोला था.
एक वरिष्ठ डेमोक्रेट नेता ने सवाल किया कि अगर यह सच है तो राष्ट्रपति ने फ्लिन को हटाने के लिए इतनी प्रतीक्षा क्यों की?
बता दें कि पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी के एक मेमो के हवाले से कहा गया था कि ट्रंप ने अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक फ्लिन और रूस के संबंधों की जांच रोकने को कहा था.