कोरोना संकट की वजह से भारी तबाही देख चुका अमेरिका (america coronavirus cases) फिर एक बार इसके साए में आता दिख रहा है. अमेरिका में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. वहां डेली कोरोना केसों का नंबर तीन हफ्ते में डबल हो गया है. इसको लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है.
अमेरिका में पिछले कुछ महीनों से कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में बदलाव आया है. पिछले तीन हफ्तों से वहां रोज कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं. मतलब तीन हफ्ते पहले एक दिन में जितने केस आए थे, अब तीन हफ्ते बाद एक दिन में उसके डबल केस सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 23 जून को अमेरिका में कोरोना के 11,300 मामले मिले थे. अब बीते सोमवार को वहां कोरोना के 23,600 मामले मिले.
कोरोना टीकाकरण की वजह से गंभीर संक्रमण का खतरा कम हुआ
ज्यादातर नए मामले मेन और साउथ डकोटा राज्य से आ रहे हैं. अमेरिका (Corona vaccination in America) में 55.6 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है. बावजूद इसके केसों का बढ़ना चिंता की वजह बना हुआ है. हालांकि, स्थिति अभी उतनी चिंताजनक नहीं है जितनी पिछले साल सर्दियों में थी. तब एक-एक दिन में 3,400 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी. राहत की बात है कि अभी रोज हो रही मौत का आंकड़ा 260 तक सीमित है. इसे इस बात का सबूत माना जा रहा है कि टीका मृत्यु दर को कम करने, संक्रमण को गंभीर होने से रोकने में कारगर है.
नेब्रास्का मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय के ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्थ सिक्यॉरिटी में मौजूद डॉक्टर जेम्स लॉलर ने चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों को मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए और ना ही ज्यादा भीड़-भाड़ करनी चाहिए. उन्होंने चेताया कि वरना आगे स्थिति और खराब हो सकती है.