scorecardresearch
 

अमेरिका का भारतीय नागरिक पर गंभीर आरोप, बताया पन्नू की हत्या की कथित साजिश का जिम्मेदार

अमेरिका ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा गया है कि निखिल गुप्ता ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रची और अडवांस पेमेंट भी की थी.

Advertisement
X
गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो)
गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो)

अमेरिका के न्याय विभाग ने भारतीय नागरिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहां 52 साल के भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश करने के आरोप लगाए गए हैं.

बता दें कि 'फाइनैंशल टाइम्स' ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साजिश को विफल किया था. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया था कि अमेरिका ने इस मामले में भारत को चेतावनी भी जारी की थी.

अब अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया है कि भारत सरकार के एक कर्मचारी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर जिसमें गुप्ता भी शामिल थे, उन्होंने अमेरिका में दो हत्या करने की साजिश रची थी. इसमें एक अटॉर्नी जनरल और एक राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल था. जो भारत के अल्पसंख्यक समुदाय से आता है. ये भारतवंशी राजनीतिक कार्यकर्ता फिलहाल अमेरिका का नागरिक है जो न्यूयॉर्क में रह रहा है. यहां पन्नू का जिक्र हो रहा है.

विभाग की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि भारत सरकार का ये कर्मचारी खुद को सीनियर फील्ड अफसर बताता था, जो 'सुरक्षा प्रबंधन' और 'खुफिया सूचनाओं' को देखता था.

Advertisement

हो सकती है 20 साल की सजा

अगर गुप्ता को दोषी पाया जाता है तो उनको 20 साल की सजा हो सकती है. आगे आरोप है कि गुप्ता ने हत्या के लिए 100,000 डॉलर देने की बात कही थी. इसमें से 15 हजार डॉलर की अडवांस पेमेंट 9 जून 2023 को दी गई थी.

लेकिन, जिस शख्स को इस काम के लिए हायर किया गया था वह अमेरिकी एजेंसी का ही खुफिया एजेंट था.

बता दें कि गुप्ता को 30 जून 2023 को चेक प्रशासन ने पकड़ा था. उसने ये काम अमेरिका के साथ उसकी द्विपक्षीय संधि के तहत किया था. गुप्ता को अमेरिका कब सौंपा जाएगा, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है.

बता दें कि इस मामले में भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है. भारत ने 18 नवंबर को ही एक हाई-लेवल जांच कमेटी बनाई थी जो इस मामले के सभी पक्षों को देख रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement