scorecardresearch
 

कांगो में ब्लास्ट, शांति सेना के 32 भारतीय सैनिक घायल, 1 बच्चे की मौत

अफ्रीकी गणराज्य कांगो में हुए एक धमाके में यूएन मिशन में लगे भारत के 32 शांति सैनिक घायल हो गए हैं. इस धमाके में एक बच्चे की मौत भी हुई है.

Advertisement
X
शांति सैनिक
शांति सैनिक

अफ्रीकी गणराज्य कांगो में हुए एक धमाके में यूएन मिशन में लगे भारत के 32 शांति सैनिक घायल हो गए हैं. इस धमाके में एक बच्चे की मौत भी हुई है.

कांगो स्थित यूएन मिशन के अनुसार, ये घटना मंगलवार सुबह की है. भारतीय शांति सैनिक गोमा जिले के एक गांव में सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी को टारगेट कर विस्फोट किया गया.

बताया जा रहा है कि कांगो में चल रही आपसी कलह में 1996 से 2003 के दौरान 10 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement