scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: काबुल के पास तीन धमाकों से दहला स्कूल, छह की मौत

Blasts in Afghanistan: अफगानिस्तान में फिर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. काबुल के पास मंगलवार को तीन धमाके हुए. ये धमाके अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में धमाके हुए वह शिया बहुल है.

Advertisement
X
काबुल के स्कूल में हुए धमाकों के बाद घायल को इलाज के लिए ले जाता मेडिकल स्टाफ.
काबुल के स्कूल में हुए धमाकों के बाद घायल को इलाज के लिए ले जाता मेडिकल स्टाफ.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस के मुताबिक शिया हजारा बहुल इलाके में हुए ब्लास्ट
  • अफगानिस्तान में कायम है तालिबान का शासन

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास मौजूद एक स्कूल आज मंगलवार को तीन धमाकों से दहल उठा. इसमें अबतक छह लोगों की मौत की खबर है. वहीं दर्जन भर घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए. काबुल पुलिस के मुताबिक धमाके काबुल के शिया हजारा बहुल इलाके में हुए हैं.

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज कायम होने के बाद वहां के हालात बदतर बने हुए हैं. खाने-पीने की चीजों सहित अफगानिस्तान में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. इन मुसीबतों के बीच वहां धमाकों के मामले भी सामने आते रहते हैं.

अफगानिस्तान में कब-कब हुए ब्लास्ट

  • 8 मई 2021 को काबुल में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ था. ये ब्लास्ट एक स्कूल के पास किया गया था. घटना में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 100 से ज्यादा घायल हो गए थे. 
  • 14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में धमाका हुआ था. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे.
  • 15 नवंबर 2021 को कंधार प्रांत की एक मस्जिद में धमाका हुआ था. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे.

तालिबानी कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट के पास हुए थे धमाके

Advertisement

बता दें कि अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान का शासन है. तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास तीन धमाके हुए थे. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. 120 से अधिक लोग घायल हुए थे. मरने वालों में 13 अमेरिकी कमांडो भी थे. एक धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ था, जबकि दूसरा एयरपोर्ट के पास बने बैरन होटल के नजदीक हुआ था. इसी होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे. 


 

Advertisement
Advertisement