अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा हुए अभी दो महीने ही बीते हैं और उसने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. तालिबान ने आत्मघाती हमलावरों (Suicide Bombers) के परिवारों को जमीन देने का ऐलान किया है. ये आत्मघाती हमलावर वो हैं जिन्होंने अमेरिकी और अफगानी सैनिकों पर हमले किए थे. इतना ही नहीं, तालिबान ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए 'हीरो' भी बताया है.
तालिबान के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट कर बताया कि कार्यकारी आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) ने दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने का ऐलान किया है. खोस्ती ने ट्वीट कर बताया कि हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को 'शहीद और फिदायीन' बताते हुए उनकी तारीफ की है.
हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों को 'इस्लाम और देश के लिए हीरो' भी बताया. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान हक्कानी ने हमलावरों के परिवारों से मुलाकात की, उन्हें 10 हजार अफगानी (112 डॉलर) दिए और जमीन देने का वादा भी किया. खोस्ती ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें हक्कानी परिजनों से मिलता दिख रहा है.
1/3- "The advent of the Islamic system is the result of the blood of our martyrs"
— Qari Saeed Khosty (@SaeedKhosty) October 19, 2021
Alhaj Mullah Khalifa Sirajuddin Haqqani
Yesterday, H.E Interior Minister Alhaj Mullah Khalifa Sirajuddin Haqqani met the family members of martyred Fidayeen at the Intercontinental Hotel in Kabul pic.twitter.com/er58Cz0fxv
वहीं, इस मामले पर अफगानिस्तान की नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के विदेश संबंधों के प्रमुख अली मैसम नजारी ने ट्वीट कर कहा, सिराज हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों की तारीफ की, जिन्होंने पिछले 20 साल में हजारों अफगान नागरिकों की जान ली. और क्या सबूत चाहिए कि तालिबान एक आतंकी संगठन है जो एक ऐसी सरकार बनाने में असमर्थ है जो अफगान के नागरिकों का प्रतिनिधित्व कर सके.
एक ओर तालिबान एक जिम्मेदार सरकार स्थापित करने का वादा करता है और दूसरी ओर उसके ही मंत्री आत्मघाती हमलावरों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. तालिबान आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल अमेरिकी और अफगानी सैनिकों को खत्म करने के लिए करता था.