scorecardresearch
 

ये हैं अफगानिस्‍तान की सबसे सीनियर महिला पुलिस अधिकारी

अफगानिस्‍तान ने पहली बार राजधानी काबुल में किसी महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती की है. जी हां, ये हैं कर्नल जमीला बयाज और इनके पास 25 साल काम करने का अनुभव है.

Advertisement
X
जमीला बयाज
जमीला बयाज

अफगानिस्‍तान ने पहली बार राजधानी काबुल में किसी महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती की है. जी हां, ये हैं कर्नल जमीला बयाज और इनके पास 25 साल काम करने का अनुभव है.

कर्नल बयाज काबुल के महत्‍वपूर्ण पुलिस स्‍टेशनों में से एक की कमान संभालेंगी. इसी के साथ वो अफगानिस्‍तान की सबसे वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी बन गईं हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि उनकी नियुक्ति से बाकी महिलाएं भी पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगी.

जमीला के मुताबिक, 'मुझे लगता है कि मेरी नियुक्ति से दूसरी महिलाएं भी प्रेरित होंगी'.

हालांकि, यहां महिला अधिकारी आतंकियों के निशाने पर रहती हैं और कुछ को तो उनके रिश्‍तेदार ही जान से मारने की धमकी देते हैं. पिछले साल हेलमैंड की सबसे वरिष्‍ठ अधिकारी जब काम के लिए घर से निकलीं तो उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई.

इसी तरह एक अन्‍य महिला पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट इस्‍लाम बीबी को उनके खुद के भाई से धमकियां मिल रही थीं और वे किसी तरह अपने काम पर जा पा रही थीं. लेकिन पिछले साल जुलाई में उस वक्‍त उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई जब वो बाइक चला रही थीं.

Advertisement

37 वर्षीय इस्‍लाम बीबी 3 बच्‍चों की मां होने के साथ ही कई महिलाओं की रोल मॉडल थीं. पिछले साल द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था, 'मेरा भाई और मेरी बहनें सब मेरे खिलाफ हैं. और तो और मेरे भाई ने मुझ पर तीन बार जानलेवा हमला किया'.

काबुल पुलिस के चीफ जर्नल मोहम्‍मद जहीर कहते हैं, 'हम किसी छोटे स्‍टेशन पर किसी महिला अधिकारी की तैनाती नहीं करना चाहते. हमने जमीला बयाज की नियुक्ति इस महत्‍वपूर्ण पुलिस स्‍टेशन पर इसलिए की है क्‍योंकि महिलाएं भी पुरुषों की तरह काम कर पाने में सक्षम हैं'.

Advertisement
Advertisement