आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अफगान-पाक क्षेत्र का मुखिया अमेरिकी ड्रोन हमले में पूर्वी अफगानिस्तान में मार गिराया गया है. ड्रोन हमले में तीन दिनों के भीतर यह आईएस के दूसरे आतंकी सरगना की मौत है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्र से जुड़े हुए पूर्व तालिबान कमांडर हाफिज सईद खान को ड्रोन हमले में मारा गिराया गया. खान को इसी साल जनवरी में अफगान-पाक क्षेत्र में आईएस का मुखिया बनाया गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (NDS) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान में आईएस के नंबर वन सरगना को ड्रोन हमले में मार गिराया गया है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब खान को मृत घोषित किया गया है. इसके पहले किए गए दावों में किसी स्वतंत्र सूत्र या खुद आईएस ने खान के मरने की पुष्टि नहीं की थी. तीन दिन के अंदर ड्रोन हमले में मरने वाला वह आईएस का दूसरा बड़ा कमांडर है.
दो दिन पहले मरा था एक सरगना
बीते गुरुवार को ही आईएस के सीनियर लीडर और पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व प्रवक्ता शहीदुल्लाह शाहिद को भी अफगानिस्तान में ही अमेरिकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया है. शाहिद को शेख मकबूल ओरैकजई के नाम से भी जाना जाता था और वह कई आतंकी घटनाओं में संलिप्त था.
खान और शाहिद ने पिछले साल अपने पांच अन्य साथियों के साथ तालिबान से अलग होकर आईएस में शामिल होने की घोषणा की थी. बीते कुछ महीनों में अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय आईएस के ज्यादातर आतंकियों की अफगानी तालिबान से झड़पें सामने आती रही हैं.