scorecardresearch
 

90% से ज्यादा मतों के साथ अब्दुल फतेह अल सिसी फिर बने मिस्र के राष्ट्रपति

गौरतलब है कि अल-सीसी ने पिछला चुनाव 2014 में वामपंथी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 96.9 प्रतिशत वोटों से जीता था. बता दें कि यह मिस्र में तीसरा राष्ट्रपति चुनाव हुआ है. इससे पहले साल 2011 में अरब स्प्रिंग प्रॉटेस्ट के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को पद से हटा दिया गया था.

Advertisement
X
अब्दुल फतेह अल सिसी (फाइल फोटो)
अब्दुल फतेह अल सिसी (फाइल फोटो)

मिस्र में हुए राष्ट्रपति चुनावों में एक बार फिर अब्दुल फतेह अल सिसी की जीत हुई है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी 92 फीसदी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा निर्वाचित हो गए हैं. हालांकि चुनाव से पहले ही सिसी की जीत तय मानी जा रही थी.

तीन दिन चला मतदान

सरकारी स्वामित्व वाले समाचार पत्र अल-अहराम और अखबार अल-यौम ने बताया कि छह करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से तकरीबन 2.3 करोड़ वोटरों ने वोट दिए. बता दें कि तीन दिन तक चला मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. देश में करीब 13,706 मतदान केंद्र बनाए गए थे और लगभग 18 हजार न्यायाधीशों ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी.

दूसरी बार राष्ट्रपति बने अब्दुल फतह अल-सीसी

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के तीसरे और अंतिम दिन सबकी नजरें मतदाताओं और मतदान प्रतिशत पर टिकी थीं. आम चुनावों के बाद मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी का दूसरे कार्यकाल के लिए चुना जाना लगभग तय था. देश के निवार्चन आयोग ने मतदान नहीं करने वालों पर 30 डॉलर का जुर्माना लगाने की घोषणा करने के बाद वोट डालने के लिए समय सीमा को एक घंटे के लिए बढ़ाया था.

Advertisement

2014 में 96.9 प्रतिशत वोटों से जीते थे अब्दुल फतह अल-सीसी

गौरतलब है कि अल-सिसी ने पिछला चुनाव 2014 में वामपंथी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 96.9 प्रतिशत वोटों से जीता था. बता दें कि यह मिस्र में तीसरा राष्ट्रपति चुनाव हुआ है. इससे पहले साल 2011 में अरब स्प्रिंग प्रॉटेस्ट के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को पद से हटा दिया गया था.

Advertisement
Advertisement