scorecardresearch
 

जर्मनी की मस्जिद में तोड़फोड़, दरवाजे पर बनाया स्वास्तिक का चिह्न

जर्मनी की एक मस्जिद में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. मस्जिद के एक दरवाजे पर हमलावरों ने स्वास्तिक का निशान बना दिया जिसे बाद में पुलिस ने पेंट से ढक दिया. लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में मस्जिदों पर हमले बढ़े हैं.

Advertisement
X
जर्मनी की एक मस्जिद (Representational Image- Reuters)
जर्मनी की एक मस्जिद (Representational Image- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्मनी में मस्जिदों पर हमले बढ़े
  • मस्जिद में की गई तोड़फोड़
  • दरवाजे पर बनाया स्वास्तिक का चिन्ह

जर्मनी में एक मस्जिद में बुधवार को तोड़फोड़ की गई. अज्ञात हमलावरों ने मस्जिद के एक दरवाजे पर स्वास्तिक का चित्र बना दिया. ये मस्जिद जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर में स्थित है. बताया जा रहा है पिछले कुछ समय से मस्जिदों पर इस तरह के हमले बढ़े हैं.

तुर्की की समाचार एजेंसी Anadolu की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की-इस्लामिक यूनियन फॉर रिलिजियस अफेयर्स (DITIB) के तुर्गुत उलकर ने कहा कि पिछले महीने डॉर्टमुंड में मस्जिदों पर इसी तरह के हमले किए गए थे. हाल में इन हमलों में बढ़ोतरी हुई है जो एक चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा, 'हम मांग करते हैं कि अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें और हमारे मस्जिदों की रक्षा करें. हम सभी लोकतांत्रिक संस्थानों के साथ मिलकर डॉर्टमुंड में नस्लवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते रहेंगे कि डॉर्टमुंड सहिष्णुता का शहर बना रहे.'

मस्जिद का मुआयना करने पहुंची जर्मन पुलिस ने स्वास्तिक को स्प्रे पेंट से ढक दिया. जर्मनी में स्वास्तिक को नाजियों का प्रतीक माना जाता है.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement