scorecardresearch
 

सांप ने निगला आदमी, थाईलैंड में दहशत

आदमी को निगलते सांप की कहानियां, किस्से आपने जरूर सुने होंगे. लेकिन थाईलैंड के एक छोटे से शहर के लोग सकते में आ गए जब उन्होंने एक सांप को आदमी निगलते देखा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आदमी को निगलते सांप की कहानियां, किस्से आपने जरूर सुने होंगे. लेकिन थाईलैंड के एक छोटे से शहर के लोग सकते में आ गए जब उन्होंने एक सांप को आदमी निगलते देखा. एक झटके में पूरे इंसान को निगलते हुए किसी सांप को लाइव किसी ने नहीं देखा होगा. जिस शख्स के साथ ये हादसा हुआ, वो काफी ज्यादा शराब पीकर आया था और सुध बुध खो चुका था.

सूत्रों के मुताबिक एक विशालकाय सांप ने उस इंसान को एक झटके में ही निगल लिया. वहां मौ‍जूद कोई भी शख्स उसे बचा नहीं सका. बाद में पुलिस ने उस सांप के पेट को फाड़कर इंसान को निकालने की कोशि‍श की. तब असली माजरा समझ में आया कि असल में सांप ने किसी इंसान को नहीं, बल्कि सूअर को निगल लिया था. किसी को खबर नहीं है कि सांप आया कहां से था. पुलिस और लोकल लोगों की मदद से उसे बाद में शहर से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया.

सारी न्यूज और तस्वीरें नकली थी, लेकिन पहली झलक में देखने पर बिलकुल ऐसा ही लग रहा था कि सांप के पेट में कोई इंसान ही हो जिसके पैर बाहर लटक रहे हो. तो हुजूर, ये गुत्थी अभी तक अनसुलझी है कि क्या वाकई इस दुनिया में रहने वाले सांप इंसान को निगल सकते हैं?

Advertisement

बताते हैं कि अजगर और ग्रीना बोआ ऐसे 2 सांप हैं जिनमें ये क्षमता है. लेकिन वो भी सिर्फ किसी बच्चे को ही निगल सकते हैं. किसी व्यस्क को निगलने की क्षमता उनमें है या नहीं, ये दावे के साथ नहीं कहा जा सकता.

Advertisement
Advertisement