सरकारी सुरक्षा बलों ने दमिश्क के बाहर एक शहर पर हमला करके कम से कम 23 विद्रोहियों को मार गिराया. यह जानकारी कार्यकर्ता समूहों और विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने दी.
उत्तरी सीरिया में स्थित मारिया शहर में लड़ाकू विमानों ने बम बरसाये, वहीं, पास स्थित अलेप्पो में भारी गोलाबारी दर्ज की गई है. गोलाबारी वाले स्थलों में वह इलाका भी शामिल है जहां एक जापानी पत्रकार की सोमवार को हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी.
कार्यकर्ताओं के मुताबिक सैनिकों ने दमिश्क के पास एक शहर पर हमला किया, मकानों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया जबकि हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों ने राजधानी के कई उपनगरीय इलाकों में हवाई हमला किया है.
इन इलाकों में सरकार ने पिछले महीने नियंत्रण स्थापित कर लेने का दावा किया था.
जापानी संवाददाता मीका यामामोतो (45) की संभवत: सरकारी सैनिकों की गोलीबारी में फंसने पर मौत हो गई. उस वक्त वह अलेप्पो में विद्रोहियों के अभियान को कवर कर रही थी.
मीका के एक सहकर्मी ने यह जानकारी दी.