scorecardresearch
 

असद ने सीरियाई विद्रोहियों को कुचलने का संकल्प लिया

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने शासन के खिलाफ 17 महीने से चल रहे विद्रोह को कुचलने और देश से ‘आतंकियों’ का सफाया करने का आज संकल्प लिया. असद की सेना अलेप्पो में विद्रोहियों का मुकाबला कर रही है.

Advertisement
X

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने शासन के खिलाफ 17 महीने से चल रहे विद्रोह को कुचलने और देश से ‘आतंकियों’ का सफाया करने का आज संकल्प लिया. असद की सेना अलेप्पो में विद्रोहियों का मुकाबला कर रही है.

ईरान के वरिष्ठ दूत सईद जलीली के हवाले से साना समाचार एजेंसी ने बताया, ‘सीरियाई जनता और उनकी सरकार देश को आतंकवादियों से मुक्त कराने और उनसे लड़ने के लिए कृत संकल्प है.’ इससे पहले असद जलीली के साथ एक मुलाकात में पिछले दो हफ्ते में पहली बार टीवी पर पेश हुए.

जलीली ईरान के सुप्रीम नेता अयातोल्ला अली खामेनेई के शीर्ष सहायक हैं. जलीली ने असद को ईरान के समर्थन की पेशकश करते हुए कहा कि तेहरान कभी भी उस प्रतिरोधी धुरी को तोड़ने की इजाजत नहीं देगा, जिसका सीरिया एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.

उन्होंने कहा, ‘सीरिया में जो कुछ भी हो रहा है वह कोई आंतरिक मुद्दा नहीं है.’ ईरान ने तुर्की और खाड़ी देशों पर अमेरिका तथा इजराइल के साथ मिलकर सीरिया में विपक्ष को मजबूत करने का आरोप लगाया है, ताकि असद को शासन से हटाया जा सके. जलीली ने इससे पहले कहा था, ‘सीरियाई संकट का हल अवश्य ही आंतरिक रूप से और राष्ट्रीय वार्ता से करना चाहिए न कि बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप से करना चाहिए.’

Advertisement

तेहरान ने अपने विदेश मंत्री को अंकारा भेजा है और एक पत्र वाशिंगटन भेजकर उन्हें 48 अगवा ईरानियों की दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसबीच, सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अलेप्पो के कई इलाके झड़प से दहल उठे हैं. सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी हिस्से में गोलाबारी की है. संस्था ने बताया है कि अलेप्पो के अंदर और आसपास कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement