प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग और फिलीपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो सिमोन अक्विनो-3 के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. उन्होंने उनके साथ समुद्री डकैती और क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी समझौता पर चर्चा की.
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आसियान देशों और इस क्षेत्र के देशों के साथ भारत के गहरे संबंध बनाने के उपायों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री 10वें आसियान शिखर सम्मेलन और 7वें पूर्वी एशिया शिर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह पहुंचे.
आसियान देशों के मंत्री क्षेत्रीय साझेदारी समझौते को लागू करने के प्रति दृढ़ हैं. इस साझेदारी मसौदे पर पूर्वी एशिया देशों के बीच अगस्त में चर्चा हुई थी. अब इस सम्मलेन में इस पर रुख स्पष्ट होने की संभावना है.