scorecardresearch
 

वो थी एक बुरी रात, पर जीत पक्की: ओबामा

पहली डिबेट में मिट रोमनी से मात खाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जीत का भरोसा जताया. ओबामा ने पहली डिबेट को ‘एक बुरी रात’ करार दिया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

पहली डिबेट में मिट रोमनी से मात खाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जीत का भरोसा जताया. ओबामा ने पहली डिबेट को ‘एक बुरी रात’ करार दिया.

बीते तीन अक्तूबर को हुई डिबेट के बाद पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए ओबामा ने कहा, ‘गर्वनर रोमनी के लिए वह अच्छी रात थी. मेरे लिए वह खराब रात थी. यह पहली बार नहीं है.’ राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी तीन डिबेट होती हैं. दूसरी डिबेट आगामी 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में होगी.

'कोई और नहीं कर रहा मुझसे ज्यादा मेहनत'
ओबामा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे खास बात यह है कि इस स्पर्धा के जो मूल्य हैं वे बदले नहीं हैं. गर्वनर रोमनी ने अपनी स्थिति छिपाने के लिए काफी कोशिशें की हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह एक अच्छा समारोह था. हमारे पास चार सप्ताह बचे हैं. कोई और व्यक्ति मुझसे ज्यादा मेहनत के साथ नहीं लड़ रहा. उन्हें (रोमनी) जरूरत है कि वह अगले सप्ताह मंगलवार को भी बेहतर प्रदर्शन करें.

Advertisement

ओबामा ने कहा, ‘अगर आपका एक प्रदर्शन खराब रहता है तो आप आगे बढ़ते हैं और दूसरे मौके पर अपना ध्यान लगाते हैं, जो आपके इरादों को और ज्यादा मजबूती देता है.’ जब ओबामा से पूछा गया कि क्या इस खराब प्रदर्शन का मतलब चुनावों का रोमनी के पक्ष में होना है तो ओबामा का जवाब था ‘नहीं’.

जीत को लेकर आश्वस्त ओबामा
वहीं जब उन्हें छह नवंबर के चुनावों में उनकी जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी यकीन के साथ कहा- ‘हां’.

अपनी जीत के बारे में आश्वस्त ओबामा ने कहा, ‘अगले सप्ताह तक बहुत सा तनाव दूर होगा क्योंकि इन चुनावों में हम आगे चलने वाले हैं और जीतने भी वाले हैं.’ ओबामा ने माना कि रोमनी के साथ उनकी कड़ी स्पर्धा होगी. राष्ट्रपति चुनाव छह नवंबर को होगा.

Advertisement
Advertisement