scorecardresearch
 

ओबामा-रोमनी ने रैलियों में किए एक-दूसरे पर हमले

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे दौर की बहस में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को कड़ी टक्कर देने के बाद राष्ट्रपति व डेमोक्रेट उम्मीवार बराक ओबामा ने रैली में भी अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर हमले किए.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे दौर की बहस में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को कड़ी टक्कर देने के बाद राष्ट्रपति व डेमोक्रेट उम्मीवार बराक ओबामा ने रैली में भी अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर हमले किए.

दूसरी बहसः ओबामा ने दिखाए आक्रामक तेवर
उधर, रोमनी ने भी रैली में ओबामा के खिलाफ हमलावर तेवर अपना रखे थे. ओबामा ने आयोवा में बुधवार को एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए रोमनी का पांच सूत्री कार्यक्रम दरअसल एक-सूत्री योजना है, जो धनी लोगों को ही फायदा पहुंचाएगा.

ओबामा और रोमनी के बीच ट्विटर पर छिड़ी चुनावी ‘जंग’
वहीं, रोमनी ने वर्जीनिया में समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओबामा के पास दूसरे कार्यकाल के लिए कोई एजेंडा ही नहीं है. यदि ओबामा दोबारा निर्वाचित होते हैं तो अमेरिकी मध्यमवर्गीय परिवारों को सालाना 4,000 डॉलर अधिक कर चुकाना होगा.

ओबामा और रोमनी के बीच मंगलवार को हुई बहस के तुरंत बाद करवाए गए सर्वेक्षण में हालांकि लोगों ने ओबामा का पक्ष लिया, लेकिन समीक्षकों का कहना है कि इससे व्हाइट हाउस के लिए दौड़ की तस्वीर साफ नहीं होने जा रही.

Advertisement

बराक ओबामा ने रोमनी को बेईमान बताया
बहस के दूसरे दौर में रोमनी पर भारी पड़ने के बाद ओबामा हालांकि अधिक उत्साहित हैं. उम्मीद की जा रही है कि 22 अक्टूबर को फ्लोरिडा के बोका रैतोन में होने वाले तीसरे व अंतिम दौर की बहस में वह नई ऊर्जा के साथ हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement