अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी की लोकप्रियता के ग्राफ में उछाल आया है, हालांकि राष्ट्रपति ओबामा को पराजित करने के लिए अभी यह नाकाफी है.
रोमनी की ओर से उम्मीदवारी स्वीकार संबंधी भाषण दिए जाने की पूर्व संध्या पर सामने आए सर्वेक्षण के नतीजे उनके लिए सुखद हैं. गैलप के सर्वेक्षण में उन्हें करीब 48 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
यूएसए टुडे के साथ किए गए इस साझा सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा अब भी 53 फीसदी लोगों की पसंद बने हुए हैं. रोमनी की लोकप्रियता पहली बार 48 फीसदी तक पहुंची है. यह सर्वेक्षण उस वक्त सामने आया है, जब फ्लोरिडा के तांपा से रोमनी प्रमुख भाषण देने वाले हैं.