फेसबुक ने माना है कि इस वेबसाइट के खाताधारकों की ओर से ‘लाइक’ ऑप्शन का चुनाव नहीं किए जाने या उनके अपने पन्ने जाए बिना ही इस ऑप्शन को जोड़ा जा रहा है.
खबर के अनुसार अमेरिका के एक सुरक्षा अनुसंधानकर्ता ने यह पाया है कि फेसबुक की संदेश सेवा के जरिए किसी मित्र को कोई वेब पता भेजने मात्र से ही उस पन्ने पर दो बार ‘लाइक’ का विकल्प चुन लिया जाता है.
फेसबुक ने कहा है, ‘हमने हाल की में अपने सोशल ‘प्लग-इन्स’ के साथ एक ऐसा बग पाया है, जो कई बार शेयर या लाइक को दो गुना बढ़ा देता है.’