पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने देश में बगैर हिंसक वारदात के शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद के बीत जाने को सरकार की सफलता बताया. शनिवार को बकरीद का त्योहार लोगों ने धूमधाम से मनाया.
समाचार पत्र 'डॉन' ने रविवार को अपनी रपट में मलिक के हवाले से बताया कि बकरीद के मौके पर मोबाइल सेवाएं बंद करने से आतंकवादियों को हमले करने से रोकने में खासी मदद मिली. उन्होंने त्योहार के मौके पर मोबाइल सेवाएं बंद होने की वजह से हुई असुविधा के लिए देशवासियों से माफी मांगी है.
पाकिस्तान में यू ट्यूब पर लगे प्रतिबंध के सम्बंध में उन्होंने कहा कि अगर यह लोकप्रिय वेबसाइट अपने वेब पृष्टों से इस्लाम विरोधी सामग्री हटा लेती हैं, तो देश में उस पर लगे प्रतिबंध के हटने की सम्भावना है.