scorecardresearch
 

ग्रीस में मिली मांसाहारी पिरान्हा

ग्रीस की एक नदी में दो मांसाहारी पिरान्हा मछलियां पाई गईं. यह नदी ग्रीस एवं तुर्की के सीमा को अलग करती है. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार तुर्की के मछुआरे ने 31 जुलाई को इवरोज नदी से 18 इंच की पिरान्हा मछली को पकड़ा.

Advertisement
X
पिरान्हा मछली
पिरान्हा मछली

ग्रीस की एक नदी में दो मांसाहारी पिरान्हा मछलियां पाई गईं. यह नदी ग्रीस एवं तुर्की के सीमा को अलग करती है. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार तुर्की के मछुआरे ने 31 जुलाई को इवरोज नदी से 18 इंच की पिरान्हा मछली को पकड़ा.

इसी हफ्ते में ग्रीस के मछुआरों ने नौ इंच लम्बाई की पिरान्हा को पकड़ने में सफलता पाई थी.

पिरान्हा अपने धारदार दांतों, जबरदस्त भूख एवं कभी-कभी मनुष्यों को खाने के लिए जानी जाती है. सामान्य तौर पर यह मछली दक्षिणी अमेरिका की नदियों में पाई जाती है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह इवरोज नदी में कैसे पहुंची?

एशिया के अवैध प्रवासी इस नदी का प्रयोग यूरोप में प्रवेश करने के लिए करते हैं.

Advertisement
Advertisement