मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ के निमंत्रण पर 28 से 30 अगस्त तक चीन की यात्रा करेंगे.
राष्ट्रपति का पदभार सम्भालने के बाद मोरसी की यह पहली चीन यात्रा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने बुधवार को कहा कि उनका देश मोरसी के दौरे को काफी महत्व दे रहा है.
प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान चीनी नेता मोरसी के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों, साझा मामलों के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
हांग ने कहा मोरसी की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष आपसी सहयोग के दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करेंगे. मोरसी की इस यात्रा से मिस्र में नई परिस्थितियों के बाद भी द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
चीन के साथ कूटनीतिक सम्बंध स्थापित करने वाला मिस्र पहला अरब और अफ्रीकी देश है.