scorecardresearch
 

मिस्र में सेना के द्वारा चलाए अभियान में मारे गए 98 आतंकवादी

मिस्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान में सिनाई प्रायद्वीप में 98 आतंकवादी मारे गए.

Advertisement
X
मिस्र में मारे गए 98 आतंकवादी
मिस्र में मारे गए 98 आतंकवादी

मिस्र में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान में सिनाई प्रायद्वीप में 98 आतंकवादी मारे गए.

सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने कहा, 'उत्तरी सिनाई के पास आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में शुक्रवार को 98 आतंकवादियों को मार गिराया गया.'

सेना ने रफाह, शेख जुवेद और अल-एरिश के सिनाई नगरों के चारों ओर 'शहीदों का अधिकार' नामक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चार दिनों में कम से कम 232 आतंकवादियों को मारा जा चुका है.

मिस्र में सेना द्वारा साल 2013 में इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद लगातार आकंवादी हमले हो रहे हैं. मोहम्मद मुर्सी को उनके शासन के खिलाफ जनता द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के कारण निष्कासित किया गया.

मिस्र में आतंकवादियों द्वारा किए जाने वाले अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी अंसार अल मकदीस गिरोह ने ली है, जिसने पिछले साल अपना नाम बदलकर 'सिनाई स्टेट' कर लिया और आईएस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की.

Advertisement

इन हमलों के जवाब में सेना ने साल 2013 से प्रायद्वीप में आतंकवादियों के सफाए के लिए व्यापक अभियान शुरू किया था.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement