scorecardresearch
 

होंडुरास में बंदूकधारियों के हमले में 9 लोगों की मौत

होंडुरास के सन पेड्रो सुला शहर में बंदूकधारियों ने गोली मारकर नौ लोगों की हत्या कर दी. हमला उस समय हुआ जब एक परिवार एक मुर्दाघर से अपने रिश्तेदार का शव लेने आया.

Advertisement
X

होंडुरास के सन पेड्रो सुला शहर में बंदूकधारियों ने गोली मारकर नौ लोगों की हत्या कर दी. हमला उस समय हुआ जब एक परिवार एक मुर्दाघर से अपने रिश्तेदार का शव लेने आया. बंदूकधारियों ने इस परिवार पर हमला किया जिसमें परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और वहां मौजूद दो अन्य लोग भी मारे गए.

सन पेड्रो सुला फॉरेंसिक मेडिसिन के निदेशक हेक्टर हर्नांडीज ने बताया कि भारी हथियारों से लैस पांच नकाबपोश व्यक्ति कल दो पिकअप ट्रकों में सवार हो मुर्दाघर पहुंचे. उन्होंने जोस लुईस टेरेरो के परिवार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. एक दिन पहले ही टेरेरो की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के बयान में कहा गया है कि पोर्ते कोर्तेस में बंदूकधारियों ने टेरेरो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सन पेड्रो सुला में जनवरी में टेरेरो के भाइयों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार टेरेरो एक व्यवसायी था और पोर्ते कोर्तेस नगर प्रशासन का ठेकेदार भी था.

Advertisement
Advertisement