scorecardresearch
 

साइबर सिक्योरिटी समिट में लेक्चर देगा 8 वर्षीय भारतीय मूल का बच्चा

साइबर सिक्योरिटी समिट में भारतीय मूल का आठ साल का बच्चा लेक्चर देगा. यह समिट गुरुवार से शुरू हो रही है. इसमें लेक्चर देने वाले लोगों में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

साइबर सिक्योरिटी समिट में भारतीय मूल का आठ साल का बच्चा लेक्चर देगा. यह समिट गुरुवार से शुरू हो रही है. इसमें लेक्चर देने वाले लोगों में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह भी शामिल हैं. 30 फीसदी स्कूली बच्चे करते हैं साइबर क्राइम का सामना

यहां होने वाले ग्राउंड जीरो समिट के आयोजकों के मुताबिक 14 नवंबर को समिट में अमेरिका में रह रहे रियुबेन पॉल मौजूदा पीढ़ी में साइबर सिक्योरिटी के कौशल को विकसित करने की जरूरत रेखांकित करेंगे. गौरतलब है कि 14 नवंबर चिल्ड्रेन्स डे के रूप में मनाया जाता है.

आयोजकों ने कहा, 'आठ वर्षीय रियुबेन पॉल ने ह्यूस्टन सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में लेक्चर दिया है.' रियुबेन ने बताया, 'मैंने करीब डेढ़ साल पहले कंप्यूटर भाषा सीखनी शुरू की. अब मैं अपने खुद के प्रोजेक्ट डिजाइन करता हूं.'

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement