scorecardresearch
 

उत्तरी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप

उत्तरी जापान 6.9 तीव्रता के भूकंप से कांप उठा लेकिन इस क्षेत्र के परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं  पहुंचा. होक्काइदो द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

Advertisement
X

उत्तरी जापान 6.9 तीव्रता के भूकंप से कांप उठा लेकिन इस क्षेत्र के परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं  पहुंचा. होक्काइदो द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आया. इसका केंद्र होक्काइदो से करीब 109 किलोमीटर दूर ओबिहिरो में जमीन से 103 किलोमीटर की गहराई में था.

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके अनुसार वस्तुओं के गिरने, शीशे के टूटने एवं अन्य घटनाओं में दस लोग मामूली रूप से घायल हो गए लेकिन प्रशासन ने कहा कि कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ और भूकंप से सुनामी भी पैदा नहीं हुआ.

एक मिनट तक जमीन हिलती रही, होक्काइदो एनएचके दफ्तर में कंप्यूटर के स्क्रीन डग-मग करते रहे. जापान की मौसम एजेंसी के एक अधिकारी ने भूस्खलन एवं कमजोर पड़ गए भवनों के गिरने की आशंका जतायी है.

Advertisement
Advertisement