नाटो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब इसके सदस्य देशों में पांच की सुरक्षा की कमान महिलाओं के हाथ में हैं. यानी, इन पांच देशों की रक्षा मंत्री महिला हैं. ये मंत्री बुधवार को नाटो हेडक्वार्टर पर एक मीटिंग के सिलसिले में एक साथ नजर आईं. इनमें इटली की रॉबर्टा पिनोटी ने बीते शनिवार को ही मंत्री पद की शपथ ली. इन्हें इटली की पहली महिला रक्षा मंत्री बनने का गौरव हासिल है.
52 साल की पिनोटी इससे पहले रक्षा मंत्रालय में अंडर सेक्रेट्री की हैसियत से काम कर रही थीं. 2001 में पहली बार संसद के लिए चुनी गईं पिनोटी अब एक सीनेटर हैं. इन्होंने करीब दो दशक पहले अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत एक छोटे अधिकारी के तौर शुरू की थी जब वहां कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार थी.
पिनोटी के साथ अल्बानिया की रक्षा मंत्री मिमी कोधेली, जर्मनी की उर्सुला वोन डेर लेन, नॉर्वे की इन मैरी एरिकसेन सोरेडे और नीदरलैंड की जेनी हेनिस प्लासहर्ट बुधवार को नाटो हेडक्वार्टर पर एक साथ दिखीं.
नाटो के एक अधिकारी ने बताया कि 1949 में गठित 28 देशों के इस एलायंस पर पहली बार ऐसा हुआ है कि पांच देशों की रक्षा मंत्री महिलाएं हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल और अन्य अधिकारियों से मुलाकात से पहले इन महिला रक्षा मंत्रियों ने फोटोग्राफरों के सामने पोज दिए.
शुरू में तो केवल चार ही महिला रक्षा मंत्री मौजूद थीं लेकिन जब नॉर्वे की सोरेडे को एहसास हुआ कि अल्बानिया की मंत्री नदारद हैं. इसके बाद कोधेली को तुरंत बुलाया गया और सभी ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई.