scorecardresearch
 

बांग्लादेश: पुलिस के साथ हिंसक झड़प, 37 की मौत

बांग्लादेश में कठोर ईशनिंदा कानून लागू करने की मांग को लेकर राजधानी ढाका के पास कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हुई पुलिस की झड़प में 37 लोग मारे गए हैं. इन झड़पों के कारण सार्वजनिक रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
X
बांग्‍लादेश में हिंसा
बांग्‍लादेश में हिंसा

बांग्लादेश में कठोर ईशनिंदा कानून लागू करने की मांग को लेकर राजधानी ढाका के पास कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हुई पुलिस की झड़प में 37 लोग मारे गए हैं. इन झड़पों के कारण सार्वजनिक रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

नवगठित हिफाजत-ए-इस्लाम ने अपनी 13 सूत्री मांगों के लिए आवामी लीग सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘ढाका की घेरेबंदी’ की थी. उनकी मांगों में इस्लाम और पैगंबर का अपमान करने वालों को सजा देने के लिए ईशनिंदा कानून लागू करने की मांग भी शामिल है.

‘द डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि रविवार देर रात और सोमवार सुबह हुई झड़पों में दो पुलिसकर्मी और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का एक सैनिक मारा गया है. ढाका मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की पीट-पीट कर हत्या की गई है.

Advertisement

इन परिस्थितियों में फिर से हिंसा भड़कने के डर से ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शहर के भीतर सार्वजनिक तौर पर रैलियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement