जर्मनी में एक राजमार्ग पर बुधवार को एक हादसे में कम से कम 30 बच्चों सहित 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
सूत्रों के अनुसार सभी बच्चे छुट्टियां बिताने के बाद अपने घर लौट रहे थे. यह हादसा उस समय हुआ जब म्युनिख जाते समय उनकी बस फ्रीएसिंग के करीब एक राजमार्ग पर पलट गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई. इस घटना के बाद उसी जगह पर एक यात्री कार और तीन ट्रक टकरा गए. इस हादसे में भी कई लोग घायल हो गए.