scorecardresearch
 

PAK में सेक्स-चेंज ऑपरेशन के लिए युवती की हाईकोर्ट से गुहार, डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ

पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में 24 वर्षीय एक युवती ने सेक्स-चेंज ऑपरेशन की इजाजत मांगते हुए याचिका दाखिल की है. इस युवती ने ये कदम तब उठाया जब डॉक्टरों ने इस तरह का ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
डॉक्टरों ने पहले कोर्ट ने इजाजत की बात कही
डॉक्टरों ने पहले कोर्ट ने इजाजत की बात कही

पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में 24 वर्षीय एक युवती ने सेक्स-चेंज ऑपरेशन की इजाजत मांगते हुए याचिका दाखिल की है. इस युवती ने ये कदम तब उठाया जब डॉक्टरों ने इस तरह का ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि जब तक कोर्ट से इस तरह के ऑपरेशन का आदेश नहीं मिलता, तब तक वो इसे करने में असमर्थ हैं.

युवती ने शनिवार को अपने वकील नसीह हुसैन सिंधू के जरिए ये याचिका दाखिल की. लाहौर से 40 किलोमीटर दूर कसूर जिले की रहने वाली युवती ने कहा कि जब वो 14 साल की थी, तभी से उसने अपने शरीर में बदलावों को महसूस करना शुरू किया.

युवती ने बार-बार दर्द महसूस होने पर प्राइवेट अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट को दिखाया. लाहौर स्थित फातिमा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती को तत्काल सेक्स-चेंज ऑपरेशन की सलाह दी. जब युवती ने इस संबंध में कई सर्जन से संपर्क किया तो उन्होंने अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अंदेशा जताते हुए ऐसा ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में क्या कानून है, वो उससे अवगत नहीं है, इसलिए पहले कोर्ट से अनुमति का आदेश लाना जरूरी है.

Advertisement

लाहौर के फातिमा मेमोरियल अस्पताल में इस तरह के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. युवती के वकील सिंधू ने कहा कि पाकिस्तान में सेक्स चेंज सर्जरी को लेकर पाकिस्तानी कानून में किसी तरह की पाबंदी नहीं है. सिंधू के मुताबिक डॉक्टर सिर्फ सामाजिक दस्तूरों के डर से ऐसा ऑपरेशन करने से बच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement