पंजाब प्रांत के ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में होने वाले शिवरात्रि के त्योहार के लिए भारत से 21 हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंच गये हैं.
यात्रियों के पाकिस्तान में प्रवेश करने पर सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति और एवेक्यु ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया.
यह बोर्ड देश में अल्पसंख्यक समुदायों के धर्म स्थलों के रख रखाव के लिए जिम्मेदार है. बोर्ड के उप निदेशक फराज अब्बास ने कहा कि बोर्ड 100 से ज्यादा हिंदुओं के पहुंचने की उम्मीद कर रहा था.
दरअसल ज्यादा यात्रियों के पहुंचने के हिसाब से इंतेजाम भी किये गये थे लेकिन सिर्फ 21 तीर्थयात्री ही पहुंचे. चकवाल जिले के 900 साल पुराने हिंदू मंदिर में ये लोग तीन दिन ठहरेंगे.
- इनपुट भाषा