scorecardresearch
 

कोरोनावायरस के चलते ग्रीस में स्कूल और विश्वविद्यालय 14 दिन तक रहेंगे बंद

ग्रीस में कोरोना वायरस के चलते 14 दिन तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. ग्रीस में कोरोना के 89 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • ग्रीस में कोरोना का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था
  • मिनिस्ट्री ने की अपील- बच्चों को घरों में सुरक्षित रखें अभिभावक

दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते हाई अलर्ट जारी हो चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर रखी है. सभी देश इस वायरस से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर रहे हैं और इसके साथ ही इस वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं. अब ग्रीस ने भी इस वायरस के चलते 14 दिन तक सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है.

इस बात की घोषणा ग्रीस के हेल्थ मिनिस्टर वासिलिस किकिलिया ने की है. मंगलवार को मिनिस्ट्री ने कहा कि यह फैसला समिति के अधिकारियों के सुझावों के बाद ही लिया गया है, यह पब्लिक और प्राइवेट स्तर के सभी किंडरगार्टन से लेकर टेरिटरी एजुकेशन में लागू होगा. इसके साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री ने ये अपील भी की है कि अभिभावक अपने बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें और बच्चों को घर से बाहर न जाने दें.

Advertisement

यह भी पढें- कोरोना: विदेशी नागरिकों-NRI को तिरुपति मंदिर नहीं आने की सलाह

वहीं अपील करते हुए हेल्थ मिनिस्टर किकिलिया ने कहा, "एक बार फिर मैं जोर देकर कहूंगा कि हम सभी को जिम्मेदारी का प्रदर्शन करना होगा." उन्होंने आगे कहा कि इम्प्लॉयर्स एसोसिएशन के साथ कोऑर्डिनेशन कर सरकार ने कर्मचारियों को घर से ही शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश कोरोना की महामारी से बचने के लिए दिये जा रहे हैं.

यह भी पढें- कोरोना वायरस: पहली बार वुहान पहुंचे चीन के राष्ट्रपति, कंपनियां खोलने के आदेश

इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस कि वजह से प्रभावित हुए व्यवसायों को उबारने के उपायों की घोषणा की है. आपको बता दें कि ग्रीस में कोरोना का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था इसके बाद से अब तक यहां 89 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement