scorecardresearch
 

...जब रूस में 2 KM रेल पटरी उड़ा ले गए चोर

भारत में अक्‍सर आंदोलनकारी रेल पटरियों पर आकर बैठ जाते हैं. कई बार उपद्रवी तत्‍व रेल पटरी को नुकसान पहुंचाते हैं तो कई बार पटरी से फिश प्‍लेट भी चोरी कर लेते हैं.

Advertisement
X

भारत में अक्‍सर आंदोलनकारी रेल पटरियों पर आकर बैठ जाते हैं. कई बार उपद्रवी तत्‍व रेल पटरी को नुकसान पहुंचाते हैं तो कई बार पटरी से फिश प्‍लेट भी चोरी कर लेते हैं. इस तरह की खबरें पढ़-सुनकर आपको भी लगता होगा कि ये तो सिर्फ और सिर्फ हमारे देश में ही हो सकता है, तो एक बार रूस से आयी इस खबर पर गौर फरमाएं.

अज्ञात अपराधियों ने रूस की राजधानी मास्को के आसापास दो किलोमीटर से ज्यादा रेल पटरियों को चुरा लिया. यह जानकारी परिवहन अभियोजक ने दी. उन्होंने बताया कि इस चोरी से करीब 52,000 डॉलर का नुकसान हुआ है.

चुराई गई पटरियां मास्को के पूर्व में साजनोवो और पिलेवो स्टेशनों के बीच की है. कई वर्षों से इन पटरियों को इस्तेमाल नहीं हो रहा था.

Advertisement
Advertisement