अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई में कम से कम 16 तालिबान आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
खबरों के अनुसार अफगान पुलिस, सेना और नाटो के नेतृत्व वाली सेनाओं ने सार-ए-पुल, कंधार, उरुजगन, वारदाक, लोगार, हेरात, फाराह, घोर और हेलमंद प्रांतों में संयुक्त ने साझा कार्रवाई की.
इस कार्रवाई में 22 तालिबान आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं.
मंत्रालय ने हालांकि इस कार्रवाई में हताहत होने वाले सुरक्षा बलों के बारे में कुछ नहीं कहा है.
तालिबान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.