अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई फायरिंग में 13 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी फायरिंग की वजहों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी में एक घर के सामने कुछ बंदूकधारियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसमें करीब नौ लोगों को गोली लग गई है, जबकि चार लोग वारदात के दौरान मची अफरा-तफरी में घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में घायल हुए पुरुष-महिलाओं की उम्र 19 से 28 साल के बीच है. दो लोगों को गर्दन में गोली लगी है. उनकी हालत नाजुक है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक बंदूकधारियों के बारे में पता नहीं चल पाया है.