scorecardresearch
 

हमारी आकाशगंगा में हैं 100 अरब ग्रह

एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि हमारी आकाशगंगा में कम से कम 100 अरब ग्रह हैं. इस अध्ययन पर भरोसा किया जाए तो हर तारे के लिए कम से कम एक ग्रह है और ज्यादातर ग्रहों में जीवन की संभावना हो सकती है.

Advertisement
X

एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि हमारी आकाशगंगा में कम से कम 100 अरब ग्रह हैं. इस अध्ययन पर भरोसा किया जाए तो हर तारे के लिए कम से कम एक ग्रह है और ज्यादातर ग्रहों में जीवन की संभावना हो सकती है.

पूर्व की धारणा से उलट, नए अध्ययन में खगोलविदों ने कहा है कि ग्रहों के साथ-साथ तारा प्रणालियां पूरे ब्रह्मांड में फैली हैं. नासा का कहना है कि कैलिफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के खगोलविदों ने केपलर 32 नामक तारे की कक्षा में मौजूद ग्रहों तथा हमारी आकाशगंगा के ग्रहों का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रणालियों के अध्ययन के दौरान यह निष्कर्ष निकाला.

केलटेक में खगोलविज्ञान के सहायक प्राध्यापक जॉन जॉन्सन इस अध्ययन के सह लेखक भी हैं. उन्होंने कहा ‘हमारी आकाशगंगा में कम से कम 100 अरब ग्रह मौजूद हैं. यह चौंकाने वाली बात है.’ ग्रह व्यवस्था का पता नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप की मदद से लगाया गया था और इस व्यवस्था में पांच ग्रह होते हैं. केपलर 32 की कक्षा में मौजूद दो ग्रहों की खोज अन्य खगोलविद पूर्व में कर चुके हैं.

Advertisement

केलटेक की टीम ने शेष तीन ग्रहों की पुष्टि की और फिर पांच ग्रहों की प्रणाली का विश्लेषण कर इसकी तुलना केपलर द्वारा खोजी गई अन्य प्रणालियों से की.

Advertisement
Advertisement