scorecardresearch
 

दुनिया में हर 2 मिनट में 1 बच्‍चा बनता है यौन शोषण का शिकार

दुनियाभर में हर दो मिनट पर एक बच्चा यौन शोषण का शिकार होता है. यह जानकारी एक नए अध्ययन में सामने आई है.

Advertisement
X

दुनियाभर में हर दो मिनट पर एक बच्चा यौन शोषण का शिकार होता है. यह जानकारी एक नए अध्ययन में सामने आई है. समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, अध्ययन में कहा गया है कि अकेले इटली से हर वर्ष कम से कम 80,000 पर्यटक बच्चों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए विदेशों, खास तौर से विकासशील देशों की यात्राएं करते हैं.

एकपैट इटालिया के अध्ययन के मुताबिक, दुनियाभर में हर दो मिनट पर एक बच्चा यौन शोषण का शिकार होता है. अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है, 'बाल वेश्यावृति, बाल यौन पर्यटन, बाल अश्लीलता और यौन शोषण के लिए बच्चों की तस्करी अब पुरानी बातें हो चुकी हैं.

इन दिनों गरीब विकासशील राष्ट्रों और यहां तक कि इटली जैसे संपन्न राष्ट्र बाल प्रेमियों की बढ़ती तादाद के कारण बच्चों की तस्करी के लिए उपयुक्त बाजार बन रहे हैं.' रिपोर्ट के अनुसार तस्करी के शिकार गुलामों में पांचवा हिस्सा बच्चे हैं. एकपैट 70 देशों में अपने नेटवर्क और शाखा के जरिए दूसरे देशों के संस्थानों, एजेंसियों के सहयोग से बच्चों और किशोरों के यौन शोषण के खिलाफ संघर्षरत है.

Advertisement
Advertisement