कैसनोवा ने पोस्ट में लिखा, 'दुर्भाग्यवश, वो अफवाह सही थी. कोरोना के कारण
ही दिग्गज रेसलर की मौत हुई है. वह एक अच्छे इंसान थे. हैरिस रिंग में
सबसे भरोसेमंद रेसलर्स में से एक थे. उनकी भूमिका काफी अच्छी रही. वो उन
लोगों में से एक थे, जिनसे आप कभी भी मिल सकते थे.'