Teatro La Fenice
वेनिस में स्थित इस कंसर्ट हॉल को इतालवी थिएटर के इतिहास में सबसे पुराने और सबसे मशहूर ओपरा हाउस होने का गौरव प्राप्त है. दिलचस्प यह है कि यह तीन बार आग की चपेट में आ चुका है, बावजूद इसके हर बार इसकी खूबसूरती को और निखारा गया. इसमें एक साथ 1000 लोगों के बैठने की जगह है.
Heydar Aliyev Center
अजरबाइजान की राजधानी बकु में स्थित हैदर अलियेव सेंटर को जाहा हदिद ने डिजाइन किया है. 2010 में बनकर तैयार हुए इस कॉन्सर्ट हॉल को इसके कर्व्ड डिजाइन के लिए जाना जाता है. हैदर अलियेव सोवियत युग के अजरबाइजान के नेता थे, जो बाद में राष्ट्रपति भी हुए.
The Egg
न्यूयॉर्क स्थित इस कंसर्ट हॉल का निर्माण 1966-78 के बीच किया गया. इसमें 450 सीट वाला थिएटर और 982 सीटों वाला एक अलग परफॉर्मेंस वेन्यू है. इसे इसके अलग हटके डिजाइन के लिए खूब सराहा जाता है.
National Theatre and Concert Hall
ताइवान की राजधानी ताइपे में 1987 में नेशनल थिएटर और कॉन्सर्ट हॉल का निर्माण किया गया. यह एशिया के सबसे चर्चित परफॉर्मेंस वेन्यू में से एक है.
The Hungarian State Opera
बुडापेस्ट स्थित इस ओपरा हाउस को ब्रोंज और मार्बल से सजाया गया है. यह एक होटल भी है, जहां स्टेज पर प्राइवेट डिनर का आयोजन किया जाता है. इसके साथ लाइव ऑर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था होती है.
Oslo Opera House
नॉर्वे स्थित इस ओपरा हाउस की छत पर टहलने की सुविधा है, जो इसे खास बनाता है. इस नेशनल थिएटर और कॉर्न्सर्ट हॉल में 1100 कमरे हैं, जबकि इसके ऑडिटोरियम में 1364 लोगों के बैठने की सुविधा है. यह 2007 में बनकर तैयार हुआ और 2008 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
Birmingham's Town Hall and Symphony Hall
बर्मिंघम के इस टाउन हॉल की ओपनिंग 1991 में हुई. इसे ब्रिटेन का सबसे आधुनिक सिम्फनी हॉल होने का गौरव प्राप्त है. इसके डिजाइन की खास बात यह है कि अगर स्टेज पर एक सूई भी गिरी तो पूरे हॉल के हर कोने तक इसकी आवाज पहुंचेगी.
The Walt Disney Concert Hall
कैलिफोर्निया स्थित इस कॉन्सर्ट हॉल में 2265 लोगों के बैठने की सुविधा है. 2003 में इसकी ओपनिंग हुई है, जबकि इसे फ्रैंक गैरी ने डिजाइन किया है.
Palais Garnier opera
पेरिस स्थित इस ओपरा को दुनिया के सबसे लेविश और कल्चरल कॉन्सर्ट हॉल माना जाता है. इसका निर्माण 1875 में हुआ है.
Sydney Opera House
यह कॉन्सर्ट हॉल ऑस्ट्रेलिया की पहचान बन चुका है. 1973 में बनकर तैयार हुए इस ओपरा हाउस में हर साल करीब 1500 परफॉर्मेंस होते हैं.