scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन

'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 1/10
अगर आपसे ये कहा जाए कि फ्लाइट अटेंडेंट बिकिनी में आपका स्वागत-सत्कार करेंगी, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? लेकिन वाकई में ऐसी फ्लाइट है. वियतनाम की फ्लाइट वियत जेट एविएशन एयर होस्टेस के बिकनी शो के चलते लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 2/10
यह वियतनाम की पहली बजट एयरलाइन है. इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी. बिकिनी आईडिया के कारण वियतनाम की लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट पर कंपनी कब्जा कर चुकी है.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 3/10
वियतजेट एविएशन एयरलाइन्स की सीईओ गुएन थी फुयोंग थाओ है. इस अनोखे आइडिया से वह ये साउथ ईस्ट एशिया की पहली अरबपति महिला हैं. थाओ की कुल प्रॉपर्टी 1.7 बिलियन डॉलर है. थाओ फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 46वें स्थान पर है.
Advertisement
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 4/10
फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस को मॉडल बनाकर बिकिनी शो करवाया जाता है. इसके अलावा एयरहोस्टेस का कलेंडर फोटोशूट भी कराया जाता है. सीईओ थाओ का कहना है कि अगर लोग उनकी कंपनी को बिकनी गर्ल्‍स वाले छवि से जोड़कर देखते हैं तो उन्‍हें कोई आपत्‍त‍ि नहीं है.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 5/10
इस फ्लाइट में सफ़र करने के लिए पैसेंजर्स को लंबी वेटिंग लिस्ट से गुजरना पड़ता है. कई बार तो यह वेटिंग 6 महीने से भी ज्यादा हो जाती है.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 6/10
इस एयरलाइन की अच्छी बात ये है कि कोई भी व्यक्ति इन बिकिनी एयरहोस्टेस या फ्लाइट में मौजूद किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 7/10
खास बात ये है कि कंपनी ने अपने कस्टमर्स को बिकिनी गर्ल्स की फोटो तक खींचने की आजादी दी है. कुछ साल लॉन्जरी मॉडल गॉक त्रिन्ह ने फेसबुक पर बिकनी एयरहोस्टेस की फोटोज लीक की थी.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 8/10
सीईओ थाओ बिकिनी को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर देखती है. उनका कहना है कि आपको पूरा अधिकार है कि क्या कपड़े पहने. चाबे वह बिकिनी हो ये ट्रेडिशनल कपड़े.
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 9/10
कंपनी दावा करती है कि उसने वियतनाम की 80 प्रतिशत से अधिक फ्लाइट्स को ही खरीद लिया है। लेकिन अब भी कुछ लोग किराये की वजह से इसमें सफ़र नहीं कर पाते हैं।
Advertisement
'बिकनी एयरहोस्टेस' करती हैं वेलकम, 6 महीने लगाती हैं पैसेंजर्स की लाइन
  • 10/10
वियतजेट ने अपनी एयर होस्टेस को लाल व पीले रंग की बिकनी पहनाकर नए प्रमोशनल एड कैम्पेन की शुरुआत की है.
 
Advertisement
Advertisement