यूएई ने अपने नागरिकों को पारंपरिक अभिवादन या एस्किमो किस नहीं करने
का निर्देश दिया है. यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट के जरिए लोगों को नाक से नाक सटाकर किस करने से बचने के लिए कहा है.
(फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
2/6
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये सलाह खतरनाक कोरोना वायरस से बचने के लिए
दी है. कोरोना वायरस से अब तक 450 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं
और यह चीन के वुहान शहर से अब कई देशों में पहुंच चुका है.
(फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
3/6
कोरोना वायरस आम
फ्लू की तरह ही फैलता है हालांकि वायरस के
संक्रमण में आने के 2 से 14 दिनों तक इसके लक्षण स्पष्ट तौर पर नहीं दिखते
हैं.
(फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
Advertisement
4/6
यूएई में लोग एक-दूसरे को मिलते वक्त या जाने के वक्त नाक से नाक सटाकर
पारंपरिक अभिवादन करते हैं. मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को हाथ मिलाने के
बजाय अभिवादन के लिए दूर से हाथ हिला देना चाहिए.
(फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
5/6
लोगों को छींक आते वक्त अपनी नाक और मुंह
ढक कर रखने की सलाह भी दी गई है. निर्देश
में एक-दूसरे को गले लगाने और किस करने की भी मनाही की गई है.
(फोटो क्रेडिट- Getty Images)
6/6
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को हेल्थ
इमरजेंसी घोषित कर दिया है. यूएई में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आ
चुके हैं. ये पांचों चीनी पर्यटक थे जो वुहान से आए थे.