scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तालिबान के बैंक गवर्नर से लेकर ओलंपिक खिलाड़ी पर लोटपोट करने वाले मीम्स

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 1/14

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद सोशल मीडिया पर रोज नए-नए मीम्स देखे जा रहे हैं. इन मीम्स के जरिए कई लोग तालबानी हुकूमत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं तो कुछ इनका मजाक बना रहे हैं. ट्विटर पर वायरल हो रहे ऐसे ही फनी वीडियोज और फोटोज देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 2/14

एक वायरल वीडियो के जरिए बताया गया कि अगले ओलंपिक में तालिबानियों के नेतृत्व में अफगानिस्तान कैसे मेडल जीतेगा. इस वीडियो में एक शख्स हाथ में पिस्तौल लेकर रेस में हिस्सा लेता है और जीतने के लिए साथ में दौड़ रहे एथलीट्स पर गोलियां चलाता है.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 3/14

आने वाले समय में अफगानिस्तान के बैंकों का संचालन कैसे होगा, इस पर भी एक जबर्दस्त मीम सामने आया है. यहां 'स्टेट बैंक ऑफ अफगानिस्तान' का एक तालिबानी ब्रांच मैनेजर टेबल पर बंदूक रखकर क्लाइंट की बात सुनेगा. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने खुद इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

Advertisement
तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 4/14

मीम बनाने वालों ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह के अतरंगी पहनावे को भी तालिबानियों से जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले रंग-बिरंगी पोशाक पहने तालिबान के एक शख्स की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इस पर ट्रोलर्स ने कहा कि जल्द ही रणबीर 'इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान' के फैशन मिनिस्टर के रूप में तालिबान ज्वॉइन करने वाले हैं.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 5/14

तालिबानियों पर बने इस नए मीम ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम' के उस सीन की याद दिला दी, जहां मजनू भाई घोड़े और गधे के बीच के प्रेम को दर्शाने का प्रयास करते हैं. मीम में तालिबानी शख्स की तुलना एक गधे से की गई है. ट्रोलर्स ये भी कह रहे हैं कि मजनू भाई ने 14 साल पहले ही एक पेंटिंग के जरिए अफगानिस्तान का भविष्य बता दिया था.

 

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 6/14

सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए भी लोग तालिबानी हुकूमत पर खूब तंज कस रहे हैं. इस वीडियो में तालिबानी मेले में बच्चों की तरह कार और घोड़ा राइड के मजे ले रहे हैं. इस पर ट्रोलर्स लिख रहे हैं कि अब ऐसे लोग अफगानिस्तान को चलाएंगे.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 7/14

एक वायरल वीडियो में तालिबानियों को जिम में वर्कआउट करते दिखाया गया है. यहां तालिबानी जिम में फाइटर काबुल पर कब्जा होने के बाद कसरत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ ट्विटर पर यूजर ने लिखा कि तालिबानियों ने पहली बार जिम में कदम रखा है.

Photo credit-twitter_terrence_str

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 8/14

तालिबानियों के राज में जर्नलिस्ट टीवी पर कैसे मौसम का हाल बताएंगे, इस पर भी एक नया मीम आया है. मीम में यूजर ने बताया कि जर्नलिस्ट कहेंगे- 'ये तो सिर्फ अल्लाह ही जानता है कि कल मौसम कैसा रहने वाला है.'

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 9/14

घर में AC खराब हो जाए तो इसकी रिपेयरिंग के लिए कारीगर को बुलाना पड़ता है. लेकिन एक मीम में बताया गया है कि तालिबानी ऐसा नहीं करते हैं. कारीगर की जगह वे खराब AC के नीचे बंदूक लटका देते हैं और वो खुद-ब-खुद चलने लगता है. 

Advertisement
तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 10/14

अफगानिस्तान में शिक्षा का स्तर क्या होगा और भविष्य में छात्रों के लक्ष्य क्या होंगे, इसे पर भी एक मीम बनाया गया है. यहां एक महिला शिक्षक छात्र से पूछती है कि आगे चलकर वो क्या बनना चाहता है. इस पर छात्र कहता- 'बड़ा होकर मैं आतंकवादी बनना चाता हूं.' वीडियो में नजर आ रहा बच्चा फेमस नाइजीरियन एक्टर ओसिटा इहेम है.

Photo Credit: Reuters

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 11/14

अफगानिस्तान के दवाखानों का हाल भी मीम में बताने की कोशिश की गई है. इसमें एक तालिबानी डॉक्टर मरीज को बुखार में दी जाने वाली पैरासिटामोल की जगह 4.2mm की बुलेट लेने को कहता है जो सारे मर्ज की दवा है.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 12/14

आइए अब आपको बताते हैं कि तालिबानी अफगानिस्तान में कैसे ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल एक मीम में तालिबानी ट्रैफिक कंट्रोलर हाथ में छड़ी लेकर साइकिल पर जाते युवक को रोक रहा है. अब जरा आप अंदाजा लगाइए कि साइकिल पर सवार युवक नियम तोड़ता तो तालिबानी इस छड़ी का इस्तेमाल कैसे करता.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 13/14

अब जरा इनका हाथ में बंदूक लिए डांस भी देख लीजिए. तालिबानियों का ये डांस अलग-अलग गानों के साथ मर्ज कर खूब वायरल किया जा रहा है.

तालिबानियों पर बने फनी मीम्स
  • 14/14

डांस के मामले में तालिबानी हुकूमत के ये जनाब भी कहां पीछे रहने वाले हैं. एक यूजर ने वीडियो डालते हुए कैप्शन में लिखा- 'अफगानिस्तान में सरकारी दफ्तर मिलते ही तालिबानी फाइटर की खुशी देखिए.'

Photo Credit: Reuters

Advertisement
Advertisement