अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरकी सेना (US Army) के जाने के बाद तालिबान (Taliban) देश में नई सरकार बनाने जा रहा है. लेकिन इससे पहले तालिबान (Taliban Fighters) ने हथियार परेड निकाली, जिसे देख दुनिया चौंक गई. तालिबान के लड़ाकों ने हथियार परेड के दौरान आत्मघाती जैकेट और कार बम प्रदर्शित किए.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तालिबानी मार्शल आर्ट (Taliban Martial Art) ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. तालिबान के लड़ाके मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें उन्हें अपनी मुट्ठी से प्लेटें तोड़ते हुए दिखाया गया.
तालिबान की हथियार परेड (Taliban Weapon Parade) के दौरान सैकड़ों तालिबानी लड़ाकों ने आत्मघाती जैकेट्स और बम पहन रखे थे. इसके अलावा IED बम, कार बम भी तालिबान के परेड में शामिल किए गये थे. ये सब अफगानिस्तान के सरकारी टेलीविज़न पर प्रसारित किया गया.
हथियारों की इस परेड के वीडियो फुटेज में लड़ाकों के एक समूह को इस्लामिक अमीरात के झंडे के साथ मार्च करते देखा गया. कई वाहन अमेरिकी निर्मित हथियारों और बमों को ले जा रहे थे. यानी कि तालिबान की हथियार परेड में अमेरिकी हथियारों का प्रदर्शन किया गया.
40 मिनट की ये परेड तालिबान के बड़े नेताओं के सामने हुई. ये नेता हथियारों की प्रदर्शनी एक अस्थायी स्टैंड से बैठकर देख रहे थे. कहा जा रहा है कि इसे कंधार में फिल्माया गया होगा. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, परेड में बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों की एक लंबी लाइन लगी हुई थी. ज्यादातर गाड़ियां अमेरिकी थी, जिनके ऊपर अब तालिबान का झंडा लगा हुआ था. तालिबान लड़ाकों ने परेड के दौरान अपने हाथों में जिन हथियारों को थामा हुआ था, वो अमेरिकी राइफलें थीं. अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर भी इस दौरान देखे गए. (फ़ाइल फोटो- पीटीआई)
गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से जाने से पहले तमाम एयरक्राफ्ट और सैन्य उपकरणों को नष्ट करने का दावा किया था. अमेरिकी कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा था कि उनके सैनिकों ने सोमवार रात को देश छोड़ने से पहले 73 विमानों को निष्क्रिय कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना तमाम एयरक्राफ्ट के साथ, 70 माइन रेसिस्टेंट एंबुश प्रोटेक्टेड वाहनों और 27 Humvees को छोड़कर गई है. हालांकि, इनमें से कितने काम करने लायक हैं ये सामने आना बाकी है.
फिलहाल तालिबान ने सरकार बनाने से पहले अमेरिकी हथियारों के साथ परेड निकालकर और मार्शल आर्ट करते लड़ाकों को दिखाकर दुनिया को चौंका दिया है. दुनिया की निगाहें अब उसके अलग कदम पर टिकी हैं.