scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'तालिबान बनना चाहता है चीन', गुस्से में ये क्यों बोला ताइवान?

china
  • 1/9

ताइवान ने कहा है कि चीन तालिबान की तरह उस पर कब्जा करना चाहता है. ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने शनिवार को चीन पर तालिबान के नक्शे-कदम पर चलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनका देश ताइवान पर चीनी क्षेत्र के रूप में दावा करने वाले बीजिंग के साम्यवाद या मानवता के खिलाफ अपराधों के अधीन नहीं होना चाहता. 

(फोटो-रॉयटर्स)

 ताइवान के विदेश मंत्री विदेश मंत्री जोसेफ वू
  • 2/9

अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के पतन ने ताइवान में इस बात को लेकर गरमागरम बहस छेड़ दी है कि क्या उन पर चीन हमला कर सकता है और तालिबान की तर्ज पर कब्जा कर सकता है? चीन का सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स लिख चुका है कि जो अमेरिका अफगानिस्तान में तालिबान को रोक नहीं पाया वो ताइवान में चीन को क्या रोक पाएगा? ग्लोबल टाइम्स ने अपनी संपादकीय में लिखा कि ताइवान को अमेरिका पर भरोसा नहीं करना चाहिए. 

(फोटो-रॉयटर्स)
 

वाडेन
  • 3/9

चीन ने वियतनाम और सीरिया युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा था कि अमेरिका मदद करने के बजाय स्थिति बिगड़ने पर भाग निकलता है. चीन सरकार के मुख पत्र माने जाने वाले अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अफगानिस्तान संकट को लेकर मंगलवार को प्रकाशित संपादकीय में अमेरिका को अविश्वसनीय करार दिया. साथ ही तालिबान की मुहिम की तर्ज पर ताइवान को चीन में मिलाने की वकालत की.

(अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फोटो-AP)

Advertisement
ताइवान
  • 4/9

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'अफगानिस्तान का भू-राजनीतिक मूल्य ताइवान से कम नहीं है. अफगानिस्तान के आसपास, अमेरिका के तीन सबसे बड़े भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं- चीन, रूस और ईरान. इसके अलावा, अफगानिस्तान अमेरिका विरोधी विचारधारा का गढ़ है. वहां से अमेरिकी सैनिकों की वापसी इसलिए नहीं हुई है कि अफगानिस्तान महत्वहीन हो गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वॉशिंगटन के लिए देश में अपनी मौजूदगी बनाए रखना बहुत महंगा साबित हो रहा था. अब अमेरिका दुनिया में अपना आधिपत्य बनाए रखने के लिए अपने संसाधनों का उपयोग करने का बेहतर तरीका खोजना चाहता है.'

(ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन, फोटो-AP)

Taliban
  • 5/9

फिलहाल, चीन से आइसलैंड पर दबाव डालना बंद करने के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के आह्वान को दोहराते हुए ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने ट्वीट किया. उन्होंने ताइवान के लोगों की इच्छाओं और हितों के लिए उनके साथ खड़ा होने के लिए अमेरिका का आभार जताया.

(अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन)

 

 

ताइवान
  • 6/9

जोसेफ वू ने कहा, "उन्होंने (चीन) साम्यवाद के नाम पर लोकतंत्र और आजादी को खत्म कर दिया है. वे सत्तावाद और मानवता के खिलाफ अपराध में शामिल हैं. चीन तालिबान का अनुकरण करने का सपना देखता है, लेकिन मैं बता रहा हूं कि हमारे पास अपनी रक्षा करने के लिए इच्छाशक्ति और साधन हैं." ताइवान के विदेश मंत्री के इस बयान पर चीन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(ताइवान के विदेश मंत्री विदेश मंत्री जोसेफ वू, फोटो-Getty Images)

 

चीन तालिबान
  • 7/9

चीन के शिनजियांग प्रांत में वीगर अलगाववादी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट सक्रिय है. लेकिन इसके बावजूद चीन तालिबान से रिश्ते स्थापित करने में लगा हुआ है. काबुल पर तालिबान के कब्जा के बाद दुनिया के कई देश चिंतित हैं. मगर चीन अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी को लेकर बहुत ही सहज नजर आ रहा है. चीन ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता देने के लिए तैयार है.

(चीन विदेश मंत्री के साथ तालिबान नेता)

चीन ताइवान में खींचतान
  • 8/9

बहरहाल, चीन और ताइवान के बीच खींचतान का अफगानिस्तान नया मसला बन गया है. ताइवान ने हाल के महीनों में चीनी राजनयिक और सैन्य दबाव बढ़ाने की शिकायत की है, जिसमें द्वीप के पास बार-बार वायु सेना और नौसेना अभ्यास शामिल हैं. इससे वाशिंगटन और अन्य पश्चिमी राजधानियों में चिंता बढ़ गई है.

(फोटो-AP)

Taiwan
  • 9/9

ताइवान एक लोकतंत्रिक देश है जिसने चीन द्वारा शासित होने में बहुत कम रुचि दिखाई है. नियमित अमेरिकी हथियारों की बिक्री सहित वाशिंगटन और ताइपे के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों से भी बीजिंग ताइवान से खफा रहता है.

(फोटो-AP)

Advertisement
Advertisement
Advertisement