स्वीडिश एविएशन उन एविएशन में से एक है जहां बहुत सी महिला पायलेट हैं. महिला पायलट भी इतनी खूबसूरत कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. देखें- स्वीडिश पायलट मारिया फेगर स्टॉर्म की खूबसूरत तस्वीरें
ये हैं पायलट मारिया फेगर स्टॉर्म. मारिया B737 पायलट हैं जो कैनेरी आईलैंड पर बेस्ड है.
इनकी बहुत सी फ्लाइट्स आईलैंड हॉपिंग होती हैं.
मारिया की तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो अपनी जिंदगी को पूरी तरह इन्जॉय कर रही हैं.
मारिया बहुत बार अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
मारिया खूबसूरत तो हैं ही साथ काफी ग्लैमरस भी हैं.
मारिया अपनी फिटनेस का भी काफी ख्याल रखती हैं इसलिए योगा भी करती हैं.
मलिन रेडक्विस्ट भी पायलट हैं.
मलिन पायलट के साथ- साथ मॉडल भी हैं.
मलिन काफी फिट हैं और अक्सर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
मलिन इतनी फिट हैं और योगा करने में इतनी एक्सपर्ट हैं कि वो हर तरह का योगा बहुत आसानी से कर लेती हैं.
मारिया पीटरसन रायनएयर पायलट हैं.
मारिया पूरे यूरोप में विमान उड़ाती हैं.
मारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
मारिया जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही फिट भी हैं
मलिन नीग्रन भी खूबसूरत महिला पायलट में से एक हैं.
यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि ये जब मिलती हैं तो जमकर मस्ती करती हैं.