काठमांडू के भक्तापुर में बचावकर्मी मलबा हटाया तो सबकी आंखें भर आईं. एक महिला मदद पहुंचने से पहले जिंदगी की जंग हार चुकी थी.
नेपाली राहतकर्मियों का दल मलबे में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हुआ.
काठमांडू की शान रहा दरबार हॉल भूकंप के बाद सिर्फ मलबे में बदल गया.
इंडियन एयरफोर्स के जवान नेपाल में राहत मिशन पर निकलने से पहले नारे लगाकर अपना हौसला बढ़ाते हुए.
इंडियन एयरफोर्स का यह विमान नेपाल पीने का पानी लेकर पहुंचा.
भूकंप से तबाह हुई इमारत से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाते लोग. इस दौरान वहां मौजूद सैलािनियों और आम लोगों ने भी राहतकर्मियों का खूब साथ दिया.
जिंदगी की उम्मीद तलाशता जवान.
चीन के बचाव दल के सदस्य अपने खोजी कुत्तों के साथ नेपाल रवाना होने से पूर्व.
भूकंप के बाद लोग अपने घरों के मलबों की तरफ वापस गए, इस उम्मीद से कि शायद कोई अपना बचा हो.
नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद शहर के शहर तबाह हो गए. नेपाली प्रधानमंत्री के अनुसार मौत का आंकड़ा 10 हजार से ऊपर हो सकता है. जब प्रकृति ने अपना क्रूर रूप दिखाया तो इंसानियत ने जिंदगियां बचाने का फैसला किया. तस्वीर में देखिए दर्द से बिलखती बूढ़ी औरत को हौसला बंधाता नेपाली सेना का जवान.